व्हाट्सएप Channel पर Followers कैसे बढ़ाए? बेस्ट तरीके

WhatsApp Channel पर Followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। अगर आप व्हाट्सएप चैनल पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए अहम साबित हो सकते हैं,

एक बार जब आप WhatsApp Channel Followers बढ़ा लेते हैं, तो आपके लिए WhatsApp Channel से पैसे कमाने के कई Opportunities खुल जाते हैं लेकिन फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको शुरुआत में सही कदमों के साथ थोड़ी मेहनत करनी होगी।

अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स नहीं हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे Followers बढ़ा सकते हैं।

WhatsApp Channel क्या हैय़

व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके के बारे में बताने से पहले हम आपके साथ Whatsapp channel के बारे में थोड़ी जानकारी Share करना चाहेंगे।

व्हाट्एप द्वारा पेश की गई WhatsApp channel एक ऐसा Feature है जिसमें उपयोगकर्ता बड़े ग्रुप के साथ वन-वे कम्युनिकेशन कर सकते हैं। वन-वे कम्युनिकेशन का अर्थ आप समझ सकते है ऐसा ग्रुप जिसमें केवल उसके एडमिन ही Message भेज सकता है बाकि के सदस्य सिर्फ मैसेज प्राप्त करता हैं।

व्हाट्सएप चैनल Admin द्वारा बनाए जाते है जिसमें कई सदस्य शामिल हो सकते है पर चैनल में केवल एडमिन ही टेक्स्ट, फोटो, वीडियो तथा डॉक्यूमेंट पोस्ट कर सकते हैं।

WhatsApp Channel पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आप व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए WhatsApp Channel पर 10K फॉलोअर्स होने चाहिए। जिसे फॉलोअर्स बढ़ाना नहीं आता उसके लिए 10000 फॉलोअर्स की संख्या मुश्किल लगती है, लेकिन जब आप फॉलोअर्स बढ़ाना सीख जाते हैं तो आप 10K या Million Followers बना सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके नीचे दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करने पर आप 100% रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

  • WhatsApp Channel सर्च में लाए
  • WhatsApp Status का Use करें
  • WhatsApp Group में Share करें
  • Instagram और अन्य Social Media का Use करें
  • Telegram का इस्तेमाल करें
  • High Quality Conent Post करें
  • Channel Update करें

इस लिस्ट में शामिल व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ाने के सभी तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. अपने WhatsApp Channel को सर्च में लाए

व्हाट्सएप चैनल को Search में आना बहुत जरूरी है क्योंकि लोग अपने Field से संबंधित जानकारीयां पाने के लिए लोगो के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते हैं इसलिए अगर आपके चैनल सर्च में आते है तो वहां से आपको रियल फॉलोअर्स मिल सकते हैं।

वहां आपको एक Find Channel का Option देखने को मिलेगा जिसके माध्यम से अपने Keyword के According चैनल Find कर सकते हैं।

अगर आप देखना चाहते हैं कि आपका चैनल सर्च में दिख रहा है या नहीं तो इसके लिए आप दूसरा मोबाइल फोन लें और Find Channel पर क्लिक करें। आपने जिस Niche पर Channel बनाया है, उस keyword और मिलते-जुलते keyword देकर सर्च करें।

यदि आपने चैनल का LOGO और Name अच्छा रखा हुआ है जो दिखने में प्रोफेशनल लगता है तो चैनल जरूर सर्च में आएगा।

2. WhatsApp Status का इस्तेमाल करें

अगर आपके फोन में 200 Contact है तो ये संख्या आप अपने चैनल के Followers में बदल सकते हैं। व्हाट्सऐप में आप तो Status लगाते ही होंगे यदि Status द्वारा चैनल promote करते हैं तो व्हाट्एप चैनल पर जरूर फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

Status लगाने के लिए पहले WhatsApp ओपन करें इसके बाद Channel के नाम पर क्लिक कीजिए। उसके बाद Invite Via Link के ऑप्शन पर क्लिक करें, आगे Share to My Status पर Click करें और Send Icon कर क्लिक करदे, Status लग जाएगा।

3. WhatsApp Group में चैनल Share कर

यह व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ाने का एक फ्री तरीका है, हालांकि इसमें आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस तरीके से आप निश्चित रूप से 10 हजार या इससे भी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

अगर आप WhatsApp Group में पहले से जुड़े हुए है तो आपको केवल उस ग्रुप में अपने Channel Link शेयर करना हैं, और यदि आप ग्रुप में शामिल नही है तो जिस कैटेगरी पर आपने चैनल बनाया है उस कैटेगरी से जुड़ी व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लेनी हैं।

ग्रुप का लिंक आपको गूगल पर मिल जाएगा। उदाहरण के लिए यदि आपने चैनल Business कैटेगरी पर बनाया है तो गूगल में जाए और Business WhatsApp Group Link सर्च करें।

4. इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया का उपयोग करें

Instagram और अन्य Social Media के माध्यम से WhatsApp Channel Followers बढ़ा सकते हैं। बात करें Instagram की तो यहां आप अपने ऑडियंस के साथ चैनल लिंक शेयर कर सकते है। इसके लिए आप Post, Stories और Reels का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम पर कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो बूस्ट पोस्ट पर क्लिक करके विज्ञापन चला सकते हैं।

इसके अलावा Facebook का भी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपके फेसबुक पर हजार दो हजार फ्रेंड है तो उसे व्हाट्सएप चैनल पर ला सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर जब Reels पोस्ट करते है तो उसमें Channel का Link ऐड कर सकते हैं। फेसबुक पर फोटो या वीडियो पोस्ट करते है तो उसके साथ चैनल का लिंक ऐड करदें।

5. Telegram के जरिए Followers बढ़ाये

अगर Telegram पर आपके चैनल या ग्रुप है जिसमें अच्छी खासी Audience है तो व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ाने का एक बेहतर विकल्प शाबित हो सकता हैं।

आपको टेलीग्रुम पर चैनल का Link साझा करना है और व्हाट्एप चैनल ज्वाइन करने के लिए अपने ऑडियंस को बताना हैं।

यदि आपके पास टेलीग्राम पर चैनल नहीं है, तो जितना संभव हो उतने टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें और चैनल लिंक को ग्रुप में शेयर करें, इससे निश्चित रूप से व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

6. Channel पर High Quality कंटेंट पोस्ट करें

सबसे महत्वपूर्ण आपकी सामग्री है यदि आप ऊपर बताए गए तरीकों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके फॉलोअर्स बढ़ा भी लेते है लेकिन यदि चैनल पर High Quality Content पोस्ट नही करेंगे तो वह आपको Unfollow करके चला जाएगा।

इसलिए चैनल पर उच्च कंटेंट पोस्ट करना जरूरी हैं जो दिखने में आकर्षक हो।

7. Channel Update करते रहें

आपको अपने चैनल को नियमित रूप से Update करना जरूरी है क्योंकि अगर आप अपडेट नहीं करेंगे तो लोग चैनल Follow करने में रूची नहीं लेंगे और जोभि फॉलो किया होगा वह भी अनफॉलो कर सकता हैं इसलिए चैनल अपडेट करें, आप वीडियों, फोटो और टेक्स्ट प्रतिदिन पोस्ट करके अपडेट सकते हैं।

निष्कर्ष

यह पोस्ट जिसमें हमने WhatsApp Channel पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की हैं अगर आपके लिए Helpful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं। यदि आप हमारा व्हाट्एप चैनल ज्वाइन करना चाहते है तो निचे बटन पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं।

FAQ

WhatsApp Channel पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते है?

व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कई तरीके है जैसे सोशल मीडिया का उपयोग करें, अगर आपके YouTube Channel या Blog है तो वहां प्रमोट कर सकते हैं।

क्या WhatsApp पर चैनल बनाने के लिए भुगतान मिलता है?

नहीं, भुगतान नही मिलता है व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के! क्योंकि यह एक Free Service हैं परंतु व्हाट्सएप चैनल से आप पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं एक Professional Blogger हूँ, मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है और इसे मैंने अपना जुनून बना लिया है! विश्वास है कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment