Video Editing Kaise Kare | सिर्फ 10 मिनट में प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सीखें

किसी वीडियो को यूट्यूब, इंस्टाग्राम या किसी अन्य Platform पर वायरल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Video Editing कैसे की जाती है। वीडियो में बताई गई सामग्री अच्छी है लेकिन अगर इसे प्रोफेशनल ढंग से Editing नहीं किया गया है तो Video viral नहीं होगा।

अगर आप भी एक ऐसे वीडियो एडिटर हैं जिनको Professional video editing करना नहीं आता हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस article में हम आपको बताएंगे कि Video Editing कैसे किया जाता हैं।

वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद आप दूसरों के लिए भी Video edit करके 20,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति माह Earn सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप वीडियो एडिटिंग कैसे सीख सकते हैं।

Free Video Editing Kaise Kare? 2024

वीडियो एडिटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वीडियो Editing अलग-अलग तरीकों से की जाती है। वीडियो एडिटिंग में ग्राफिक्स, फ़ोटो, ऑडियो आदि जोड़कर इसे मज़ेदार और रचनात्मक बनाया जाता है जो Attractive और मनोरंजक होते हैं।

वीडियो एडिट करने के कई तरीके हैं लेकिन Mobile से Video edit करने का सबसे आसान तरीका हैं, इसमें कुछ video editing software डाउनलोड करके वीडियो एडिटिंग किया जाता हैं।

उन ऐप्स में कई फीचर्स उपलब्ध होते हैं जिनके इस्तेमाल से वीडियो को आकर्षक बनाया जाता है। आज हम आपको कुछ बेहतरीन Video editing app का उपयोग करके वीडियो एडिट करना सिखाएंगे।

आपको Google Play Store पर जाना होगा और वहां से वीडियो एडिटिंग ऐप्स डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आप वीडियो एडिटिंग Project शुरू कर सकते हैं।

मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने वाला एप्लीकेशन

अगर आप बिना Computer के सिर्फ अपने Smartphone से Video एडिटिंग करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए ऐप्स के जरिए वीडियो एडिट कर सकते हैं।

  1. KineMaster
  2. VN Video Editor
  3. Shotcut
  4. Filmora
  5. Vita Video Editor

यहां कुछ वीडियो बनाने वाला ऐप्स की सूची दी गई है, आप इन्हें Play store से Download कर सकते हैं।

1. KineMaster

  • सबसे पहले KineMaster डाउनलोड करे, उसके बाद App ओपन कीजिए।
  • वीडियो एडिट करने के लिए Create ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • गैलरी ओपन हो जाएगा, उस वीडियो या फोटो का चयन करे जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद वीडियो की टाइमलाइन पर क्लिक करे, ट्रिम, फिल्टर, रिवर्स इत्यादि जोड़ने का Option आपके सामने आ जाएगा।
  • वीडियो में नाम लिखने के लिए Layer पर क्लिक करके लिख सकते हैं।
  • वीडियो में गाना जोड़ने के लिए ऑडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो म्यूजिक एड करने का विकल्प आ जाएगा।
  • वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए सबसे पहले वीडियो सिलेक्ट करे फिर कलर एडजेस्टमेंट वाले ऑप्शन के माध्यम से बढ़ा सकते हैं।
  • जब वीडियो एडिट हो जाए तो Gallery में Save करने के लिए Export पर Click करे इसके बाद Video Quality सिलेक्ट करके Save कर सकते हैं।
Note: अगर आप KineMaster से Video Editing करेंगे तो वीडियो में Watermark दिखाई देगा। अगर आप वीडियो से वॉटरमार्क हटाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके Premium Plan के साथ जाना होगा। लेकिन चिंता न करें, आपके लिए हमने Telegram में काइन मास्टर विदाउट वॉटर मार्क APK डाल दिया है, आप इसे वहां से Download कर सकते हैं।

2. VN Video Editor

  • VN App डाउनलोड करके Open कीजिए।
  • New Project के लिए (+) का Icon कर क्लिक करना हैं।
  • उस वीडियो के सिलेक्ट करे जिसे आप Edit करना चाहते हैं।
  • वीडियो के साथ फोटो भी सिलेक्ट करके वीडियो में शामिल कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने बहुत सारे फीचर्स आ जायेंगे, आप उन फीचर्स का उपयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।
  • Face गोरा करने के साथ साथ Sky Colour Change करने का भी ऑप्शन दिया गया हैं।
  • Video Slow/Fast Motion के लिए Speed विकल्प का यूज कर सकते हैं।
  • Music एड करने के लिए Audio का Option मिल जाएगा।
  • वीडियो में Border देने के लिए Border layer का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वीडियो के किसी Part को Zoom करने के लिए Zoom का ऑप्शन दिया गया हैं।

3. Shotcut

  • इस ऐप को भी पहले डाउनलोड करके ओप कीजिए।
  • उसके बाद New Project के मदद से एक नया Project बना सकते हैं।
  • आप कोई भी Video/Photo का चयन कर वीडियो में शामिल कर सकते हैं।
  • वीडियों में Text एड करने के लिए Text का option हैं।
  • उसी प्रकार Video Slow या फिर Fast के लिए Fast Motion विकल्प हैं।

इस एप्लिकेशन में अन्य अद्भुत सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप वीडियो Editing करते समय कर सकते हैं। जैसे इस ऐप में ग्रीन स्क्रीन वीडियो एडिटिंग का भी फीचर है।

4. Filmora

  • हमेशा की तरह पहले आपको filmora App download करके Open करना होगा।
  • अब आप Import पर click कीजिए, और Gallery से Video सिलेक्ट करे जिसे आप Edit करना चाहते हैं।
  • वीडियो में गाना जोड़ने के लिए Song Add कर सकते हैं।
  • वीडियो में Transitions effect यूज करना चाहते है तो Transitions ऑप्शन के साथ जा सकते हैं।
  • वीडियो आकर्षक बनाने के लिए Overplays फीचर का Use कर सकते हैं।
  • Filmora में Elements का विकल्प दिया गया है जिसमें बहुत सारा effect उपलब्ध हैं।
  • जब वीडियो एडिटिंग हो जाती है तो Export पर Click करके आप वीडियो अपने गैलरी में Save कर सकते हैं।

5.Vita

  • इसे भी डाउनलोड कर लीजिए और ओपन कीजिए।
  • इसके बाद एक नया Project बनाइए।
  • Background music के लिए Song Add कर सकते हैं।
  • वीडियो की clone के लिए PIP का Option use कर सकते हैं।
  • Radio apply के लिए Radio ऑप्शन मिल जाएगा।
  • आप Free में Tamplate use कर सकते हैं।
  • वीडियो में Animation के लिए इस Option के साथ जा सकते हैं।

इस ऐप में वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे फीचर्स हैं, आप इसे अपनी वीडियो जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग के लिए Vita App का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इस ऐप को अकेले प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है, इसलिए अगर आप बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स की तलाश में हैं तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट ऐप हो सकता है।

कैसे करें Mobile से Video Editing

अगर आप मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए Apps के जरिए कर सकते हैं। हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी ऐप्स को आप अपने Smartphone से वीडियो Editing कर सकते हैं।

प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए आपको एक Desktop या Laptop की आवश्यकता होगी। हालाँकि यह अनिवार्य नहीं है कि आपको Computer की आवश्यकता हो, अगर आप वीडियो एडिटिंग का सफर शुरू करना चाहते हैं तो शुरुआत में स्मार्टफोन का भी Use कर सकते हैं, जब आपके पास पैसे हो जाएं तो मोबाइल से कंप्यूटर पर शिफ्ट हो सकते हैं।

  • Canva
  • Adobe Rush
  • VivaCut
  • PowerDirector
  • Video Maker
  • YouCut

Video Editing से पहले इन बातों को ध्यान रखे

वीडियो एडिट करने से पहले कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास कंप्यूटर नहीं है और कोई बड़ा Software इस्तेमाल करने के लिए पैसे भी नहीं हैं। वीडियो एडिटिंग के लिए न तो बड़े सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है और न ही कंप्यूटर की।

आप केवल अपने स्मार्टफोन से ही वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं और वह भी Free Software का Use करके। नीचे हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें Share करने जा रहे हैं जो आपको वीडियो एडिटिंग से पहले पता होनी चाहिए।

  • सबसे पहले एक Video Shoot करे।
  • विडियो एडिटिंग के लिए Backgraound music, Video clip डाउनलोड कर लीजिए।
  • इसके बाद video background चेंज कीजिए।
  • वीडियो के बीच में फोटो, वीडियो अथवा म्यूजिक जोड़ कर सकते हैं।
  • Introduction वीडियो पहले से Shoot होना चाहिए।
  • जहां विडियो कट करने की आवश्यकता हो वहां कट कर सकते हैं।
  • वीडियो editing complete हो जाए तो उसे Export करके Gallery में सेव कर लेना हैं,
  • पर वीडियो क्वालिटी का ध्यान रखना होगा।
  • वीडियो में Watermark Remove होना चाहिए।

इसे भी पढ़े:

निष्कर्ष –

आज की पोस्ट में हमने Video Editing कैसे करे? के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपने इससे कुछ सीखा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आप एक Professional video editor बनना चाहते हैं तो आपको अभ्यास करने की आवश्यकता है क्योंकि आप दूसरों के सिखाएं उतना नहीं सीख सकते जितना आप खुद अभ्यास करके सीख सकते हैं, इसलिए आपको अभ्यास पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

FAQ (Frequently Asked Questions)

वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

Kinemaster, VN App, CapCut etc.

मोबाइल पर वीडियो एडिटिंग कैसे करें?

मोबाइल में वीडियो एडिटिंग ऐप इंस्टॉल करें इसके बाद प्लस आइकन पर क्लिक करें और उस वीडियो को अपलोड करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं अब आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं एक Professional Blogger हूँ, मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है और इसे मैंने अपना जुनून बना लिया है! विश्वास है कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

1 thought on “Video Editing Kaise Kare | सिर्फ 10 मिनट में प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सीखें”

  1. Wow, superb blog structure! How lengthy have you been running a blog for?
    you make blogging glance easy. The total look of your
    site is great, as well as the content! You can see similar here sklep
    internetowy

    Reply

Leave a Comment