Best Hindi Blogs List 2024 – India के सर्वश्रेष्ठ Hindi Blogger जो लाखो कमाता है

इंटरनेट पर प्रतिदिन लाखों नई वेबसाइट बनाई जाती है, लेकिन बहुत कम वेबसाइटें हैं जो सफल और गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रकाशित करने में सक्षम हैं, ऐसे में पाठकों के लिए यह सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि सूचनात्मक लेख किस वेबसाइट पर प्रकाशित होते है और किस वेबसाइट पर नही, ऐसे कई वेबसाइट का टारगेट केवल ऑडियंस होते है जिसका उच्च गुणवत्ता कंकेंट कम देखने को मिलती है।

वैसे तो अंग्रेजी वेबसाइट लाखों में उपलब्ध है जिस पर गुणवत्ता कंकेंट प्रकाशित होते है लेकिन हम आपको सिर्फ Best Hindi Blogs की ही जानकारी देने जा रहे हैं।

और यह स्पष्ट करने जा रहे है कि उन वेबसाइटों पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रकाशित की जाती है, इसमें कोई संदेह नहीं है। इस Quality Content के कारण उनकी वेबसाइट को Best Popular Hindi Blog की सूची में शामिल किया गया है।

आज हम उन Best Hindi Blogs के Founder, Website, Domain Authory और Income के बारे में बात करेंगे, तो अगर आप भी इस जानकारी को जानने के लिए उत्सुक हैं, तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Table of Content Show

हिंदी ब्लॉग क्या है?

इंटरनेट पर आपको बड़ी संख्या में अंग्रेजी ब्लॉग मिल जाएंगे, लेकिन अंग्रेजी के अलावा ऐसे ब्लॉग भी उपलब्ध हैं, जिन पर अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग ब्लॉग पर सामग्री लिखी जाती है, उदाहरण हम हिंदी ब्लॉग से ले सकते हैं। बात करें हिंदी ब्लॉग क्या है तो यह एक ऐसा ब्लॉग है जिस पर हिंदी भाषा में लेख लिखे जाते हैं।

बिंदी बंधन, हमारा यह ब्लॉग एक उदाहरण के रूप में आपके सामने प्रस्तुत है जिस पर हम हिंदी भाषा का प्रयोग करते हुए लेख प्रकाशित करते हैं, जो ब्लॉग के माध्यम से हिंदी पढ़ने और समझने वाले लोगों को कुछ न कुछ जानकारी प्रदान करते हैं।

मनुष्य को कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वह उसका समाधान खोजने के लिए किसी व्यक्ति से पूछता है या फिर इंटरनेट पर सर्च करता हैं। ऐसी स्थिति में ब्लॉग की मदद ली जाती है क्योंकि उनकी समस्याओं के अनुसार ब्लॉग में समाधान अवश्य मिल जाता है। हिंदी ब्लॉग किसी भी विषय पर ब्लॉगर द्वारा बनाया जाता है। अगर आप ब्लॉगर का मतलब नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि ब्लॉगर हम जैसे ही लोग होते हैं जो अपने ब्लॉग पर ऐसे आर्टिकल पब्लिश करते हैं जो किसी चीज के बारे में लिखे होते हैं।

List of Best Hindi Blogs and Hindi Blogger 2023

S/NBlogs NameFounder
1हिंदी मेंचन्दन साहू जी
2हिंदी बंधनसुनील पासवान
3ज्ञानी पंडितश्री मयूर के जी
4हिंदी ब्लॉगरराहुल यादव
5टेकशोलरणजीत सिंह
6हिंदी सहायताहिंदी सहायता समूह
7दीपावलीपवन अग्रवाल
8हैप्पी हिंदीमनीष व्यास
9ओनली माय हेल्थजागरण समूह द्वारा संचालित
10हिंदी विभागनिशिकांत

टेबल में हमने Top 10 Hindi Blogs की लिस्ट पहले ही दे दी है, आगे चलकर हम इसके बारे में पूरी जानकारी जानने की कोशिश करेंगे और इन वेबसाइट्स के अलावा हमने अन्य वेबसाइट्स को भी इस लिस्ट में शामिल किया है, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

हिंदी में (HindiMe.Net)

  • Founder – चन्दन साहू जी
  • DA/DR – 40/63
  • Foundation – 2016
  • Trafffic – 1.7M
  • Income – गूगल एडसेंस
  • Contact – [email protected]

अगर आपने इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई जानकारी सर्च की है तो आपको Hindime.net वेबसाइट जरूर देखने को मिली होगी। दरअसल यह एक चंदन साहू जी द्वारा बनाया गया एक हिंदी ब्लॉग है जो बहुत लोकप्रिय है। इस वेबसाइट के इतना लोकप्रिय होने का कारण उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सामग्री है जो अपने लेखों के माध्यम से पाठकों के दिलों को छूती है। चंदन साहू ने 2016 में Hindi.net साइट शुरू की, जिस पर वे टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग और पैसे कमाने से संबंधित लेख प्रकाशित करते हैं।

ध्यान दीजिए: यदि आप किसी भी संदर्भ में हिंदी में डॉट नेट टीम से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप उनके ई-मेल के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं।

(hindivridhi.in)

  • Founder – सुनील पासवन
  • DA/DR – 9/10
  • Foundation Year – Aug 2024
  • Traffic – 60K
  • Income – Adsense & Paid Promotion
  • Contact – [email protected]

हिंदी बंधन सुनील पासवान द्वारा बनाया गया एक हिंदी ब्लॉग है जिस पर टेक्नोलॉजी, ऐप रिव्यू, करियर से जुड़े लेख प्रकाशित होते हैं। ब्लॉग की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी, इस पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के कारण ब्लॉग को पाठकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। Blog से होने वाली कमाई के स्रोत की बात करें तो यह Google Adsense और Paid Promotion के जरिए होती है।

ज्ञानी पंडित (GyaniPandit.com)

  • Founder – मयूर खरापकर
  • DA/DR – 68/54
  • Foundation – 2014
  • Traffic – 300k
  • Income – Google Adsense
  • Contact – [email protected]

मयूर जी ने 2014 में ज्ञानी पंडित ब्लॉग की शुरुआत की थी। उनके द्वारा लिखे गए लेख पाठकों को बहुत पसंद आते हैं, जिससे उनके ब्लॉग को इतनी लोकप्रियता मिली है। ज्ञानी पंडित ब्लॉग पर हिंदी कविता, लोगों का जीवन परिचय आदि से संबंधित लेख प्रकाशित होते हैं।

हिंदी ब्लॉगर (hindiblogger.com)

  • Founder – राहुल यादव जी
  • DA/DR – 35/47
  • Foundation – 2015
  • Traffic – 300k
  • Income – गूगल एडसेंस, पेड प्रमोशन आदि
  • Contact – [email protected]

हिंदी ब्लॉगर वेबसाइट का मालिक राहुल यादव जी है इन्होंने ब्लॉगिंग करियर कि शुरूआत 2015 से की थी, आज राहुल यादव कई वेबसाइटों के मालिक हैं।

टेकशोल (techshole.com)

  • Founder – रणजीत सिंह जी
  • DA/DR – 25/45
  • Foundation – 2019
  • Traffic – 500k
  • Income – Google Adsense, Paid Promotion, App Refer and Earn
  • Contact – [email protected]

टेकशोल के संस्थापक रंजीत सिंह हैं, उन्होंने दिसंबर 2019 में इस वेबसाइट की शुरुआत की थी और आज उनके ब्लॉग ने हिंदी पाठकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। Techshole मुख्य रूप से SEO, Make Money, Tech Tips, Application Review और कंप्यूटर से संबंधित लेख प्रकाशित करता है।

हिंदी सहायता (hindisahayta.in)

  • Founder – Niraj Jivnani
  • DA/DR – 41/44
  • Foundation – 2016
  • Traffic – 400k
  • Income – गूगल एडसेंस, एफिलिएट आदि
  • Contact – [email protected]

हिंदी सहायता के मालिक Niraj Jivnani जी है, इस ब्लॉग कि लोकप्रियता काफी ज्यादा है लगभग 8 लाख लोग प्रतिमहीने इस ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आते हैं, यहां पर आपको एजुकेशन, पॉपुलर कोर्सेज और कैरियर से संबंधित लेख प्राकाशित होते हुए देखने को मिल जाएंगे।

दिपावली (deepawali.co.in)

  • Founder – पवन अग्रवाल
  • DA/DR – 40/55
  • Foundation – 2013
  • Traffic – 700k
  • Income – गूगल एडसेंस, एफिलिएट आदि
  • Contact – YouTube and Insta Live 8700278745/ Go to Contact Us Page

पवन अग्रवाल द्वारा बनाया गया दीपावली ब्लॉग एक बहुत बड़ा हिंदी ब्लॉग बन चूका हैं लेकिन इस ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने के लिए पवन अग्रवाल ने काफी मेहनत की हैं।

दीपावली ब्लॉग के बारे में बात करते हुए पवन अग्रवाल ने बताया था कि काफी मेहनत करने के बाद भी उनका ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं कर रहा था, जिससे उनका मनोबल टूट गया था और उनका इस पर काम करने का बिल्कुल भी मन नहीं कर रहा था, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे।

लंबे समय के बाद आखिरकार दीपावली ब्लॉग को गूगल में रैंक मिला और आज यह एक लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग बन गया है। इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से प्रेरक लेख, कविताएँ, त्योहारों आदि से संबंधित लेख लिखे जाते हैं, जो पाठकों को बहुत पसंद आते हैं।

हैप्पी हिंदी (happyhindi.com)

  • Founder – मनीष व्यास
  • DA/DR – 30/32
  • Foundation – 2014
  • Traffic – 100K
  • Income – Google Adsense
  • Contact – [email protected]

हैप्पी हिंदी मनीष व्यास द्वारा बनाया गया एक लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग है जिस पर बिजनेस आईडिया, इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, सरकारी योजन इत्यादि से रिलेटेड लेख इस ब्लॉग पर पब्लिश किए जाते हैं।

हैप्पी हिंदी की स्थापना मनीष व्यास जी ने वर्ष 2014 में छोटे पैमाने पर की थी लेकिन उनके लेखों द्वारा प्रदान की गई जानकारी इतनी जानकारीपूर्ण थी कि पाठक इसे पसंद करने लगे और धीरे-धीरे यह एक बहुत लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग बन गया।

ओनली माय हेल्थ (onlymyhealth.com)

  • Founder – जागरण समूह
  • DA/DR – 58/71
  • Foundation – 2009
  • Traffic – 2M
  • Income – Google Adsense, Sponsor Post etc
  • Contact – [email protected]

ओनली माय हेल्थ एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जिन्हें जागरण समूह द्वारा सन 2009 में बनाया गया था, इस ब्लॉग पर आपको स्वास्थ, बीमारियों, फिटनेस और रिलेशनशिप के बारे में जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि यह MMI Online Limited का Product हैं।

हिंदी विभाग (hindivibhag.com)

  • Founder – निशिकांत जी
  • DA/DR – 23/24
  • Foundation – 2017
  • Traffic – 100K
  • Income – Google Adsense
  • Contact – [email protected]

निशिकांत जी ने सन 2017 में हिंदी विभाग नाम से यह ब्लॉग शुरू किया था इस ब्लॉग पर कोट्स, प्रेरणादायक, त्यौहार, निबंध, पर्व, स्कूल और कॉलेज से जुड़ी आर्किल लिखे जाते है। ब्लॉग की कैटेगरी बताए तो यहां आपको मिक्स कंकेंट देखने को मिल जाएंगे हैं।

अन्य टॉप हिंदी ब्लॉग सूची

Top Hindi Blogs NameDA/DRTrafficCategoryContact
Hindi.nvshq.org36/623Mकेंद्र सरकार की योजनाओं, जीवन परिचय, छात्रवृत्ति,ट्रेंडिंग टॉपिक आदि[email protected]
CRPFIndia.com40/572MSarkari Naukari, Result, Career etc[email protected]
pmmodiyojanaye.in27/371Mसरकारी योजनाएं, न्यूजVisit Contact Us Page
pmoyojana.in40/45400Kसरकारी योजना, एंड्रॉइड मोबाइल, जनरल नॉलेज[email protected]
mcpanchkula.org47/261.1MCentral government scheme, NewsVisit Contact Us Page
Mytechnicalhindi.com54/291Mटेक्नोलोजी, इंटरनेट मेक मनी[email protected]
techyatri.com40/502MTechnology, Reviews, Latest Technology Trends and Gadgets[email protected]
nsarticle.com12/18Technology, Blogging, Business, Earn Money[email protected]

Best Blogging and SEO Hindi Blogs

ब्लॉगिंग और एसईओ के बारे में जानकारी एक ब्लॉगर के लिए महत्वपूर्ण है, इंटरनेट पर कई इंग्लिश वेबसाइटें हैं जहां blogging और SEO के बारे में अच्छी जानकारी दी जाती है, लेकिन जो ब्लॉगर अच्छी तरह से अंग्रेजी नहीं जानते हैं उनके लिए यह मुश्किल हो जाता है।

अब जो लोग अंग्रेजी नहीं जानते हैं, उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब इंटरनेट पर ऐसे हिंदी ब्लॉग उपलब्ध हैं जहां हिंदी भाषा का उपयोग करके Blogging and SEO सिखाया जाता है, वह भी सरल और आसान शब्दों का उपयोग करके, नीचे उन ब्लॉग की सूची दिया जा रहा है जहां ब्लॉगिंग व एसईओ सिखाई जाती है-

Shoutmehindi

  • Blog – shoutmehindi.com
  • Founder – Harsh Agarwal
  • Foundation Year – 2015
  • Category – Blogging, SEO and Tech
  • DA/DR – 30/31

Satishkushwaha

  • Blog – satishkushwaha.com
  • Founder – सतीश कुशवाह
  • Foundation Year – 2017
  • Category – SEO & Blogging
  • DA/DR – 28/37

Supportmeindia

  • Blog – supportmeindia.com
  • Founder – जुमदीन खान
  • Foundation Year – 2018
  • Category – Blogging, SEO and Tech
  • DA/DR – 40/39

Deepawaliseotips

  • Blog – deepawaliseotips.com
  • Founder – पवन अग्रवाल
  • Foundation Year – 2018
  • Category – SEO and Blogging
  • DA/DR – 20/30

HindimeHelp

  • Blog – hindimehelp.com
  • Founder – रोहित मेवड़ा
  • Foundation Year – 2014
  • Category – SEO and Blogging
  • DA/DR – 31/41

Bloggingcity

  • Blog – bloggingcity.in
  • Founder – कुणाल अग्रवाल
  • Foundation – 2021
  • Category – SEO and Blogging
  • DA/DR – 14/19

Best Technology Hindi Blog

हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी देने के लिए इंटरनेट पर किफी ब्लॉग उपलब्ध है, जहां टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी साझा की जाती है, लेकिन हम आपके सामने कुछ ऐसे ब्लॉग प्रस्तुत करना चाहते हैं, जो तकनीकी से जुड़ी जानकारी देने में सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची में आते हैं।

hindime

  • Blog – hindime.net
  • Founder – चंदन प्रसाद साहू
  • Foundation – 2016
  • Category – Technology

newsmeto

  • Blog – newsmeto.com
  • Founder – HP जिंझोलिया
  • Foundation – 2017
  • Category – Blogging, Internet & Technology
  • DA/DR –

techyukti

  • Blog – techyukti.com
  • Founder – सतीश कुशवाह
  • Foundation – 2016
  • Category – टेक्नोलॉजी
  • DA/DR – 23/38

techyatri

  • Blog – techyatri.com
  • Founder – राहुल राजपूत
  • Foundation – 2020
  • Category – Technology
  • DA/DR – 40/50

catchhow

  • Blog – catchhow.com
  • Founder – मनोज सारू
  • Foundation – 2016
  • Category – एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और हेल्थ,
  • DA/DR – 28/21

Best Hindi Education Hindi Blog

शिक्षा की जरूरत सभी को होती है, कहा जाए तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी हमेशा मांग रहती है। यह शिक्षा ब्लॉग उन छात्रों के लिए उपयोगी हो सकता है जो किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी जैसे UPSC, MPMC आदि की तैयारी कर रहे हैं।

hindisahayta.in

  • Blog – hindisahayta.in
  • Founder – नीरज जीवनानी
  • Foundation – 2018
  • Category – मिक्स कंटेंट
  • DA/DR – 41/44

sahu4you.com

  • Blog – sahu4you
  • Founder – विकास साहू
  • Foundation – 2016
  • Category – टेक, ब्लॉग्गिंग
  • DA/DR – 22/37

sarkarihelp.com

  • Blog – sarkarihelp.com
  • Founder – आशुतोष मिश्रा
  • Foundation – 2016
  • Category – Education
  • DA/DR – 23/27

taiyarihelp.com

  • Blog – taiyarihelp.com
  • Founder –
  • Foundation – 2018
  • Category – Education
  • DA/DR – 14/3.5

wtechni

  • Blog – wtechni.com
  • Founder – वसीम अकरम
  • Foundation – 2018
  • Category – Career, Tech & Make Money
  • DA/DR – 58/32

यहां हमने कुछ Best Education Hindi Blog की सूची उपलब्ध कराई है, हालांकि इन ब्लॉग के अलावा कुछ New Education Hindi Blogs भी हैं जो तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, यदि आप उनके बारे में भी जानकारी चाहते हैं, तो हम बता सकते है हम उस ब्लॉग को इस लेख में जोड़ देंगे।

Disclaimer - यदि आप अपने ब्लॉग को इस सूची में सामिल करना चाहते है तो ऊपर बताए गए बातों को ध्यान में जरूर रखें, इसके बाद उस ब्लॉग के संस्थापक, स्थापना वर्ष, ब्लॉग कैटेगरी, ब्लॉग की इनकम सोर्स और ब्लॉग के बारे में थोड़ा सी जानकारी लिखकर हमें मेल करें, मेल आपको Contact Us Page पर मिल जाएगा, आप चाहे तो हमसे Telegram पर भी जुड़ सकते हैं।

बेस्ट हिंदी ब्लॉग से जुड़े कुछ सवाल और उनके सवाब – FAQ

भारत के बेस्ट Hindi Blog एवं Blogger कौन कौन है?

भारत में HindiMe.Net एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसका संस्थापक चन्दन साहू है इसके अलावा Techshole भी India’s Best Hindi Blog List में सामिल है जिसका मालिक रणजीत सिंह जी हैं।

इंडिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है?

इंडिया का सबसे बड़ा Blogger अमित अग्रवाल और हर्ष अग्रवाल है।

Hindi Blog से कितना पैसे कमाया जा सकता है?

एक सफल हिंदी ब्लॉग से 30 से लेकर 4 लाख तक कमाया जा सकता है लेकिन यह ब्लॉग पर आने वाला ट्राफिक के ऊपर निर्भर करता हैं।

क्या ब्लटॉगर बनना मुश्किल है?

एक ब्लॉगर बनना आसान है लेकिन एक सफल ब्लॉगर बनना थोड़ मुश्किल हो सकता है, एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए अच्छे से ब्लॉग लिखना, ब्लॉगिं का ज्ञान और आपकी सही दिशा में कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती हैं।

Note – आपको यह लेख Top Best Hindi Blog List कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर Share कीजिए।

जैसा कि आप जानते हैं कि हमने आज किस बारे में बात की है, अगर इस लेख या किसी अन्य प्रश्न से संबंधित कोई संदेह है, तो आप हमें बता सकते हैं। लेख में हमने केवल उन ब्लॉगों को शामिल किया है जो पहले से ही लोकप्रिय हो चुके हैं। बहुत से New Best Hindi Blog भी हैं जो तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, हो सकता है आगे हम उन ब्लॉग को इस लिस्ट में शामिल करदे।

एक नया ब्लॉग जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री है और वह लगातार मेहनत कर रहा है, तो हम उन्हें इस सूची में शामिल करने के लिए जगह दे सकते हैं, लेकिन हम केवल उन्हीं ब्लॉग को शामिल करेंगे जो कड़ी मेहनत करते हैं और अच्छी सामग्री की गुणवत्ता रखते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं एक Professional Blogger हूँ, मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है और इसे मैंने अपना जुनून बना लिया है! विश्वास है कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

6 thoughts on “Best Hindi Blogs List 2024 – India के सर्वश्रेष्ठ Hindi Blogger जो लाखो कमाता है”

  1. Wow, amazing blog layout! How lengthy have you
    been running a blog for? you made blogging glance easy.
    The full glance of your web site is excellent,
    as smartly as the content!

    Reply
  2. Wow, wonderful weblog layout! How lengthy have you ever been blogging for?
    you make running a blog glance easy. The overall glance of your site is excellent,
    as well as the content!

    Reply
  3. Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website

    Reply

Leave a Comment