Refurbished (रिफर्बिश्ड) मोबाइल या लैपटॉप के बारे में आपलोग जरूर सुने होंगे परंतु क्या आपको Refurbished का मतलब पता है अगर नहीं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको Refurbished Meaning से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको Producat की कैटेगरी के साथ Refurbished Product का ऑप्शन जरूर मिला होगा, लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते हैं?
Refurbished Product के बारे में अगर कुछ लोगों को पता भी है तो इसमें कई लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि Refurbished Product खरीदना सही होगा या नहीं, या अगर ऐसा कोई Product खरीदते भी हैं तो जल्द ही वह खराब हो जाएगी। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं या Refurbished के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, इस आर्टिकल में हमने Refurbished के मतलब से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।
Refurbished क्या होता है?
आपको बता दें कि Refurbished का मतलब होता है “नए जैसा करना”। रिफर्बिश्ड मोबाइल का मतलब बताया जाए तो ऐसा मोबाइल एक बार कंपनी द्वारा बेचा जा चुका होता है लेकिन अगर मोबाइल में कोई खराबी या कमी होती है तो उन सभी प्रोडक्ट्स को कंपनी फोन वापस ले लेती है उसके बाद कंपनी उसे ठीक कर देती है। मोबाइल की कमियां ठीक करके उसे वापस सेल पर भेज देता है, जिसके कारण रिफर्बिश्ड मोबाइल नए मोबाइल की तुलना में अधिक सस्ती होते हैं।
इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए Mobile Repairing Shop का उदाहरण बेहतर हो सकता है। जब हमारे मोबाइल में कोई त्रुटि आती है तो उसे ठीक करवाने के लिए हम दुकान पर जाते हैं जहां मोबाइल की कमियों को सुधारा जाता है। यही हाल रिफर्बिश्ड मोबाइल का भी है। जिस मोबाइल में कमियां होती हैं, यूजर उसे कंपनी को लौटा देता है और कंपनी उसे ठीक कर दूबारा मोबाइल बाजार में उतार देती है।
कई बार ऐसा देखा गया है कि रिफर्बिश्ड मोबाइल में भी कमीयां रह जाती हैं, इसका अर्थ यह है कि कंपनी जब डिफेक्ट मोबाइल यूजर्स से खरीदता है और उसे ठीक करके दूबारा सेल पर लाती है तो उसमें भी कमीयां रह सकता हैं।
इसलिए अगर आप कोई Refurbished Mobile या कोई और प्रोडक्ट खरीदते हैं तो अच्छी तरह जान लें कि वह प्रोडक्ट पूरी तरह से फिक्स है या नहीं, अगर आप ऐसा मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो आप जो भी मोबाइल खरीदें, एक बार उसके बारे में पूरी तरह से जान सकते हैं कि उसमें कोई खराबी न हो। अगर आप कोई खराब प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें।
Refurbished का हिंदी मीनिंग
- मरम्मत किया गया
- ठीक करके नए जैसा बनाया गया
- नया किया हुआ
- नवीकरण किया हुआ
यह एक विशेष तकनीक है जिसके द्वारा पुराने उत्पाद को फिर से बनाया जाता है ताकि इसे एक नए उत्पाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सके और इसे बाजार में वापस लाया जा सके, लेकिन इस प्रक्रिया में कंपनी जो भी कमीयां वाली मोबाइल वापस लेती है उसे अच्छे से जांच की जाती है और उसके कमी को ठीक किया जाता है।
Refurbished Process कैसे काम करती है?
इस प्रक्रिया को समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं, मान लीजिए कि आपने Amazon से एक स्मार्टफोन खरीदा है और वह कुछ दिनों के बाद खराब हो जाता है, ऐसे में आप अपने नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर जाकर फोन की मरम्मत करवा सकते हैं, लेकिन आपके सामने Refurbished एक अतिरिक्त विकल्प है। जिससे आप अमेज़न को फोन वापस कर सकते हैं और अमेज़न ग्राहक से मोबाइल वापस लेने के बाद उस मोबाइल को वापस संबंधित कंपनी को भेज देता है। कंपनी फोन को रिपेयर कर वापस Amazon को भेज देती है और Amazon Refurbished का टैग लगाकर प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर बेचती है।
रिफर्बिश्ड प्रकिया से कमाई दो तरीकों से होती हैं पहला यह कि उस प्रोडक्ट के कीमत कम हो जाते है क्योकि उसे पहले से इस्तेमाल किए गए होते है और दूसरा उन प्रोडक्ट को सुधार जाता है जो उन्हें एक बार फिर से वापस लाया जाता है और उपयोगी बनाता हैं इससे उस प्रोडक्ट की खरीदारी को लोगों के बीच प्रमोशन किया जाता है जिससे कमाई होती हैं। इन सबसे अधिक महत्वपूर्ण वाली बात यह हैं कि Refurbished में प्रोडक्ट को नया जीवन देकर उन्हें बर्बाद होने से बचाता हैं।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट ग्रेड क्या है?
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट ऐसा प्रोडक्ट होता है जो पहले से ही किसी ग्राहकों द्वारा प्रोडक्ट में किसी कमी के कारण बेचा किया गया होता है और उसे फिर से ठीक करके दूबारा खरीदा गया होता हैं परंतु प्रोडक्ट की स्थिति और क्वालिटी के ऊपर उसे ग्रेड के अनुसार बॉटा गया जाता हैं।
- Unbox:इस प्रकार के उत्पाद में बहुत अच्छी गुणवत्ता होती है। दरअसल यह वह उत्पाद है जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन ऑर्डर करता है और वह किसी कारण से उस उत्पाद को पसंद नहीं करता है, तो वह उसे वापस कर देता है, इसमें ग्राहक केवल उत्पाद को खोलता है और देखता है, इसका उपयोग नहीं किया जाता है और उस उत्पाद कोई स्केच नहीं होता है। इस प्रकार के उत्पाद को रिफर्बिश्ड के तहत बेचा जाता है।
- Superb Grade-A:इसमें प्रोडक्ट का लुक नए जैसा होता है। उत्पाद में कुछ खरोंच देखी जा सकती है लेकिन उस उत्पाद का कम उपयोग किया गया होता है जो अच्छी स्थिति में होता है।
- Superb Grade-B: इसमें प्रोडक्ट को कुछ स्क्रैच के साथ देखा जा सकता है और इसे थोड़ा इस्तेमाल भी किया गया है।
- Superb Grade-C: इसमें आपको थोडा सा स्क्रैच ज्यादा देखने को मिलता है और उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी थोडा ज्यादा किया गया होता है।
- Okay Grade-D: जितने भी इसके अंतर्गत प्रोडक्ट होता है वहां बहुत अधिक इस्तेमाल किया हुआ होता है और इसमे अधिकमात्रा में स्क्रेच होता हैं। कहां जाए तो इसमे आपको प्रोडक्ट पूरी तरह से सकेंडहैंड देखने को मिलेंगे।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने के लाभ
आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट क्यों खरीदें जब हमारे पास नए प्रोडक्ट का विकल्प है तो हम इस तरह का प्रोडक्ट क्यों खरीदें और अगर हम इसे खरीदते भी हैं तो इसके क्या फायदे होंगे आइए जानते हैं।
- इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यहां आपको नये प्रोडक्ट की तुलना में सस्ती मिलती है।
- इसमे आपको कम कीमतों पर नई कंडीशन वाली प्रोडक्ट मिल जाते हैं।
- नये प्रोडक्ट के जैसा रिफर्बिश्ड में वारंटी भी होती हैं।
- रिफर्बिश्ड में यदि प्रोडक्ट पसंद नही आया तो उसे वापस भी कर सकते है जैसा कि नये प्रोडक्ट ने रिटर्न करने का विकल्प उपलब्ध होता हैं।
- कितने भी महंगे प्रोडक्ट होते है वह आपको कम कीमत और अच्छी कंडीशन पर मिल जाएंगे, जिससे पैसे की बचत होती हैं।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के नुकसान
जिस तरह हर चीज के दो पहलू होते हैं उसी तरह रिफर्बिश्ड के प्रोडक्ट में भी हमें कुछ नुकसान देखने को मिलते हैं, आइए आपको इससे होने वाले कुछ नुकसानों की जानकारी देते हैं।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल किया हुआ प्रोडक्ट होता है ऐसी परिस्थित में प्रोडक्ट खराब होने की संभावना अधिक होती हैं।
- मोबाइल के मामले में रिफर्बिश्ड द्वारा खरीदा गया मोबाइल वापस कभी भी खाब होने की संभावना होती हैं।
- इस प्रकार के प्रोडक्ट की पैकेजिंग ओरिजनल नहीं होती है, खराब क्वलीटि की पैकेजिंग की जाती हैं।
- रिफर्बिश्ड मोबाइल में इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि आपको उसमें चार्जर या अन्य चीजें मिल जाएंगी।
- रिफर्बिश्ड उत्पादों को कवर नहीं किया जाता है, केवल सामान्य पैकिंग की जाती है।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
अगर आप कोई रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा नहीं तो गलत प्रोडक्ट खरीदने पर आपको काफी नुकसान देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- जो भी प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते है उसमे सबसे पहले यह चेक करे कि उस प्रोडक्ट का वारंटी या नही
- Refurbished Phone खरीदने से पहले यह देख लें कि उसके साथ चार्जर आदि है या नही
- सबसे महत्वपूर्ण होती है उस प्रोडक्ट की Return Policy. यदि आपके द्वारा खरीदा गया उत्पाद खराब होता है तो उसे वापस करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- रिफर्बिश्ड से किसी भी प्रोडक्ट खरीदने वक्त उसकी कंपनी जरूर देखें
- आपको रिफर्बिश्ड के तहत टीवी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि यह पता करना थोड़ा मुश्किल होता है कि टीवी कितना पुराना है।
- किस भी प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते है उसका कंडीशन जरूर चेक करलें।
- अगर आप रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें डाउनलोड किए गए सभी ऐप्स को तुरंत अनइंस्टाल कर दें।
- उत्पाद कब लॉन्च किया गया था, इसकी जांच करें कि आप जो उत्पाद खरीद रहे हैं, वह लंबे समय से पुराना है या नहीं।
- Refurbished में माउस, इयरफोन, मेमोरी कार्ड, ईयरफोन खरीदना बेकार है।
- आपको रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट कम से कम 6 महीने की वारंटी वाली खरीदना चाहिए।
कहाँ से Refurbished Product खरीदें
आपलोगों को इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट मिल जाएंगे जहां से आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीद सकते हैं परंतु आपको हमेशा ऐसे वेबसाइट से खरीदना चाहिए जो 100 प्रतिशत भरोसेमंद हो, जैसा की अमेजन हो गया।
अमेजन पर प्रोडक्ट को अच्छी तरह नवीकृत किया जाता है और अच्छी कंडीसन में भी होती है जो कि बिलकुल नये प्रोडक्ट की लूक के जैसा होता है इसके अलावा आप चाहे तो 2gun.com वेबसाइट से भी Refurbished Phone या अन्य प्रोडक्ट Buy कर सकते हैं। Flipkart भी आपके लिए एक अतिरिक्त विकल्प हो सकता हैं जो काफी ज्यादा भरोसेमंद कंपनी हैं यहां पर आपको कई सारे इलेक्ट्रनिक प्रोडक्ट जैसे लैपटॉप, मोबाइल, इयरफोन्स आदि देखने को मिल जाएंगे।
Refurbished Mobile और Second Hand Mobile में अंदर
देखा जाए तो सेकेंड हैंड मोबाइल और रिफर्बिश्ड मोबाइल, ये दोनों मोबाइल यूज्ड मोबाइल हैं लेकिन फिर भी दोनों अंदर हैं, आइए जानते हैं इन दोनों उत्पादों के बीच के अंतर के बारे में-
Refurbished Mobile यह एक ऐसा मोबाइल है जो पहले से इस्तेमाल किया हुआ फोन है, हालांकि सेकेंड हैंड फोन भी पहले से इस्तेमाल किया गया होता है लेकिन रिफर्बिश्ड फोन कंपनी द्वारा खरीदा जाता है और कंपनी उस फोन को सीरेट करती है और उसकी कमियों को दूर करके, फोन को नया रूप देकर उसे दोबारा बाजार में पेश करती हैं।
Second Head Phone यह भी पहले से Used फोन होता है परंतु यह आमतौर पर किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल बेचने के लिए उपलब्ध होता है। सेकेंड हैंड हो या फिर रिफर्बिश्ड फोन दोनों की गुणवत्ता के बारे में जानकर ही उसे खरीदना चाहिए।
हालांकि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट को सेकेंड हैंड प्रोडक्ट कहना कुछ हद तक सही है, लेकिन इसे पूरी तरह से सेकेंड हैंड नहीं कहा जा सकता है। जब हम अपना फोन किसी दूसरे व्यक्ति को बेचते हैं तो उसे सेकेंड हैंड कहते हैं, लेकिन जब हम उसी प्रोडक्ट को कंपनी को लौटाते हैं या बेचते हैं तो वह Refurbished के अंतर्गत आता है। एक सामान्य व्यक्ति फोन खरीदकर अपने इस्तेमाल के लिए ले जाता है जबकि कंपनी फोन को रिपेयर कर कम दाम में बेचती है।
पूछे गए सवाल और उनके जवाब
Refurbished Phone Meaning in Hindi
इसका हिंदी में मतलब किसी प्रोडक्ट को “मरम्मत किया गया” होता हैं, जब कोई खराब प्रोडक्ट कंपनी द्वारा खरीदा जाता है और उसे रिपेयर करके बेचा जाता है, तो उसे Refurbished कहते हैं।
Not Refurbished Meaning in Hindi
हिंदी में इसका अर्थ “नया” होता है, यह एक ऐसा उत्पाद है जिसका कभी उपयोग नहीं किया गया है और यह पूरी तरह से नया है।
क्या Refurbished Product खरीदने चाहिए या नहीं?
हां, खरीद सकते है परंतु खरीदने से पहले Product Quility, Warranty & Return Policy etc चीजों की जांच करना जरूरी होता हैं।
Refurbished का मतलब क्या है?
कंपनी द्वारा खरीदी गई प्रोडक्ट को ठीक कर नये जैसा बनाना
Reafurbished से जुड़ी अन्य जानकारी चाहते है या फिर लेख में किसी प्रकार का सुधार चाहते है तो हमे कमेंट के जरिए बता सकते हैं और अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला हो तो अपनी खुशी ज़ाहिर करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।
क्या आपने कभी रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदा है, अगर हां तो इसके बारे में आपका अनुभव कैसा रहा, आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं, आपका अनुभव उनलोगों के लिए काम आ सकता है जो रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं इसलिए आपको अपना अनुभव शेयर करने के लिए कहा जा रहा हैं। धन्यवाद!