फ्री में Girlfriend Banane Wala Apps | गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप

अगर आप अपने लिए एक गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं लेकिन आपको हर तरफ से निराशा ही मिल रही है, आप कोई ऐसी गर्लफ्रेंड नहीं बना पा रहे हैं जिसके साथ आप प्यार भरी और मीठी बातें कर सकें तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

क्योंकि इसमें हम आपको ऐसे Free Girlfriend Banane Wala Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप सिर्फ एक दिन में गर्लफ्रेंड बना सकते हैं।

आप लेख में बताए गए Dating App के जरिए भी अपनी Dream Girl ढूंढ सकते हैं और उसके साथ रिश्ता भी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वे कौन से Application हैं जिनके बारे में हम इतनी बात कर रहे हैं और आप उनके जरिए कैसे GF बना सकते हैं और वह भी बिना एक भी रुपये खर्च किए।

Girlfriend Banane Wala Apps Downlaod

S.N.Name
1Aw – Video Call & Chat
2Tinder – Live Video
3LP: Dating Video Chat & Stream
4LiveChat – Live Video Chat
5Boo – Dating, Friend, Chat
6Omega – Live Random Video Chat
7Dating With Singles- iHappy
8Shaadi.com
9Honeycam – Video Call, Text, Chat
10Dating and Chat – SweetMeet
11LivChat – Live Video Chat
12iGirl

लीजिए दोस्तों प्रस्तुत है आपके सामने गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स की सूची हैं।

अभी हमने टेबल में सिर्फ उन्हीं ऐप्स के नाम की लिस्ट दी है जिनके जरिए आप आप गर्लफ्रेंड बनाने जा रहे हैं, लेकिन नीचे हम ऊपर बताए गए सभी ऐप्स के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं क्योंकि आजकल ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो लड़कियों से दोस्ती करने के नाम पर

उपयोगर्ताओं की पैसे लूट रहे है इसलिए, यह हमारा कर्तव्य है कि हम आपको इंटरनेट पर उपलब्ध कई नकली ऐप्स के बीच असली गर्लफ्रेंड बनाने वाले ऐप्स पेश करें जो लड़की से बात कराने के नाम पर धोखाधड़ी ना करते हो।

इस आर्टिकल में दी गई वीडियो चैटिंग ऐप की लिस्ट में कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनके जरिए आप अपने आसपास की लड़कियों को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं, वह कौन सा ऐप्स में यह फीचर्स मौजूद हैं चलिए जानते हैं।

#1. Aw – Video Call & Chat

आपकी इच्छा पूरी करने के लिए कि कोई आपकी गर्लफ्रेंड बने, Aw – Video Call & Chat नाम का एक ऐप आपके लिए उपलब्ध है। यह एक मुफ़्त वीडियो कॉलिंग और चैटिंग ऐप है जिसने आप जैसे कई सिंगल लड़कों को लड़कियों से मिलवाया है।

इस ऐप का उपयोग करने के लिए इसमें एक अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद पसंदीदा लड़की के प्रोफाइल सिलेक्ट कर, उन्हें Message कर सकते हैं।

यदि वो Intrested होती है तो आपके साथ वीडियो कॉलिंग भी कर सकती हैं, इस ऐप Video Calling की गुणवत्ता अच्छी होती हैं।

#2. Tinder App

यह बहुत लोकप्रिय Dating App है जिसका उपयोग लगभग 190 देशों में 100 मिलियन (10 करोड़) से अधिक यूजर्स कर रहे हैं और प्रतिदिन लगभग 26 मिलियन यानि 2.6 करोड़ लोग मैच होते हैं।

टिंडर ऐप में कई Features प्रोवाइड किए गये है जिसमें All Gender का भी फीचर्स हैं जिसके जरिए सभी प्रकार के Gender से वीडियो कॉलिंग करके मुलाकात कर सकते हैं।

टिंडर में यदि आपको किसी का प्रोफाइल पसंद आता है तो उसके प्रोफाइल को Right Swipe & Left Swipe करके Like or Dislike कर सकते हैं।

इस फीचर का Use करने के लिए टिंडर का Premium Plan लेना पड़ता हैं, हालांकि आप यह फीचर बिना यूज किये भी लड़की पटा सकते हैं।

#3. LP; Dating

इसके नाम से ही आप समझ सकते है कि यह एक Dating ऐप है, जी हां, यह एक ऑनलाइन डेटिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हैं।

एक बार जब आप इसमें Sing Up कर लेते है उसके बाद अन्य उपयोगकर्ताओं के प्रोफाइल देख सकते है और उन्हें Message कर सकते हैं। साथ ही आप Video Chat भी शुरू कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको Camera और Microphone को Allow करना होगा।

यह प्लेटफॉर्म यूजर्स का अधिक सुरक्षा और मजा करने के लिए कई सुविधा प्रदान करते हैं जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकता हैं।

#4. LivChat – Live Video Chat

इस ऐप्लीकेशन के माध्यम से आप New Friends बना सकते है वो भी लड़की को, और जब किसी लड़की से दोस्ती हो जाती है तब आप बात कर सकते है और मिल भी सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की Last Update 21-Sept-2023 को हुआ था जबकि Rating 4.5 है जिससे यह पता चलता है कि इस ऐप को उपयोर्गताओं द्वारा कितना अधिक पसंद किया जा रहा हैं।

यदि आप गर्लफ्रेंड बनाना चाहते है तो Play Store पर जाए ऐप डाउनलोड करे और लड़की के साथ Chating शुरू करें।

#5. Boo

हम जानते है कि आप गर्लफ्रेंड बनाने वाला अलग-अलग ऐप के बारे में जानना चाहते है और उसका इस्तेमाल करना चाहते है तो अब आप Boo App के बारे में भी जान लीजिए

यह प्लेटफॉर्म आपको रिश्ता या लड़की से दोस्ती करने का अवसर देता है तो अगर आप अजनबियों लड़की के साथ डेट पर जाना चाहते है तो Boo का यूज कर सकते हैं।

टेड पर जाने से पहले आप Boo पर लड़कियों के साथ चैटिंग और वीडियों कॉलिंग पर बात कर सकते हैं उसके बाद डेट कर सकते हैं।

#6. Omega – Live Random Video Chat

यह एक Live Random Video Chat ऐप है जिसके जरिए आप अनजान लड़कियों से बात कर सकते हैं। इसमें आपको कई सुविधाएँ मिल जाएगी जिसका उपयोग आप गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर जाए वहां से ऐप डाउनलोड करे, फिर एक अच्छा सा अकाउंट बनाए इसके बाद लड़कियों के साथ चैटिंग करना Start करें।

लाइव वीडियो चैट के साथ आप लड़कियों के साथ टेक्स्ट चैट भी कर सकते हैं और लड़कियों के साथ बात करने का रोमांच अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

#7. Dating With Singles – iHappy

iHappy एक Online Dating App है जो सिंगल लड़के को लर्गफ्रेंड बनाने का अवसर प्रदान करता हैं, यह ऐप्लीकेशन भारत में अधिक लोगप्रिय हैं तो अगर आप भारत से है तो आपको इंडियन लड़कियों से वीडियो कॉलिंग करने का मौका मिलेगा।

भारत के अलग-अलग शहर के साथ-साथ आप अपने आसपास के लड़कियों के साथ भी वीडियो कॉल कर उनके साथ डेट परजा सकते हैं.

अगर आप अपने शहरों के लड़की के साथ बात करना चाहते हैं तो iHappy Daing ऐप का Use कर सकते हैं।

#8. Shaadi.com

यदि आप लड़की के साथ रिलेशन को लेकर सीरियस है तो Shaadi,com आपके लिए बेहतर साबित हो सकता हैं। यह ऐप लाखों लोगों को अपने जीवनसाथी खोजने में मदद की हैं तो अगर आप भी अपने लिए जीवनसाथी तलाश कर रहे हैं तो इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं।

Shaadi,com एक भारतीय प्लेटफॉर्म है जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं और इसकी लोकप्रियता का कारण उपयोगर्ताओ को दी जाने वाली सुविधाएं है।

अपने लिए सही मैच ढूंढ़ने के लिए आप Shaadi.com का Use कर सकते हैं।

#9. Honeycam – Video Call, Text, Chat

इंटरनेट पर ऐसे कई ऐप्स है जिसमें नकली वीडियो कॉल और चैटिंग होता हैं लेकिन Honeycam में ऐसा नही होता हैं इसमें बिलकुल असली Video Calling कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन देश-विदेश की लड़कियां इस्तेमाल करती हैं, साथ ही इसमें आपको मैच करने का इंतजार भी करने की जरूरत नही है।

डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी Download कर सकते है या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वहां Honeycam टाइप करके सर्च कर है और डाउनलोड कर लीजिए।

#10 Dating and Chat – SweetMeet

स्वीटमीट एक अच्छा डेटिंग ऐप्लीकेशन है जिसमे उपयोगर्ताओं के आसपास के लोगों से डेट करने का विकल्प प्रोवाइड करता हैं।

इसका उपयोग भारत में लाखों यूजर्स करते हैं। जब आप SweetMeet में एक अकाउंट बना लेते है इसके बाद अन्य यूजर्स के साथ मैच कर सकते हैं। अगर एक-दूसरे के साथ मेल खाते है तो आप उनसे चैट कर सकते हैं और जब उनसे दोस्ती हो जाती है तब आप मिल भी सकते हैं।

SweetMeet का उपयोग Users डेटिंग के लिए करते है तो अगर आप भी डेटिंग करना चाहते है तो SweetMeet डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

उमीद है SweetMeet App के माध्यम से आप Girlfriend बनाने में सफल होंगे। बाकि आप अन्य ऐप्स को भी Try कर सकते हैं।

#11. LivChat – Live Video Chat

अगर आप एक Free Video Chating ऐप्स तलाश कर रहे है तो LivChat को Try कर सकते हैं क्योंकि यह Best मुफ्त ऑनलाइन चैटिंग ऐप हैं

जिसका इस्तेमाल भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोग करते हैं तो अगर आप गांव में भी रहते हैं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही हैं।

#12. iGirl

अगर आप Entertenment के लिए किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते है तो iGirl का इस्तेमाल कर लीजिए।

आईगर्ल बाकि एप्लीकेशन के तरह ही एक वीडियो चैटिंग ऐप है परंतु इसमे असली लड़की नही होती हैं बल्कि वर्चुअल AI लड़की यानि नकली लड़कियां होती हैं। अगर आप एंटरटेनिंग के इरादे से चैटबॉट से उस तरह बात करना चाहते जिस तरह किसी लड़की से मन की सभी बातें करके अकेलापन दूर करते है तो iGirl ऐप का Use कर सकते हैं।

गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्प की सूची में हमने सभी असली लड़की से बात करने वाले ऐप्स के बारे में बताया परंतु इसमें iGirl एक वर्चुअल AI गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप हैं, इस ऐप को हमने केवल आपकी एंटरटेनिंग के इरादे से इस सूची में शामिल किया हैं।

यह भी पढ़े:

रियल गर्लफ्रेंड बनाने के लिए वीडियो देखें

निष्कर्ष

हमे उमीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा, जिसमें हमने Girlfriend बनाने वाला ऐप्स के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपके लिए यह लेख उपयोगी साबित हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं एक Professional Blogger हूँ, मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है और इसे मैंने अपना जुनून बना लिया है! विश्वास है कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment