फ्री में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2024

अगर आप इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में जानना चाहते है तो यह Post आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाना आसान हैं लेकिन जिनके फॉलोअर्स नही बढ़ते है उनके लिए Instagram Followers बढ़ाना मुश्किल लगता हैं। जोकि ऐसा बिलकुल भी नही है यदि सही तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाने के रणनीति बनाते है तो बहुत कम समय में इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स पूरे किए जा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से 10 हजार फॉलोअर्स हासिल कर सकते हैं।

Online पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम एक Best Option बन गया है लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए Instagram पर Followers का होना अनिवार्य है। इसलिए कुछ Instagram creators फेक फॉलोअर्स बढ़ाते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है और Fake Follwers से कई खतरे पैदा होते हैं।

इसलिए आपको इंस्टाग्राम पर Real Followers बढ़ाने का तरीका ही अपनाना चाहिए और वह तरीका इस पोस्ट में बताया गया है जो 100% काम करता है।

Table of Content Show

Instagram के Algorithm कैसे काम करता है?

इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स बढ़ाने से पहले हम आपको इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि आप जान सकें कि इंस्टाग्राम स्टोरीज, फोटोज और रील्स को कैसे रैंक करता है।

प्लेटफॉर्म के सीईओ Adam Mosseri की जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम अपने Users के Account से पोस्ट किए गए Content को उनकी पसंद और नापसंद के हिसाब से अनुसरण करता है, जो उन इंस्टाग्राम अकाउंट से तय होता है जिनके कंटेंट को हाल ही में देखा या फॉलो किया गया है। इंस्टाग्राम कई फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए कंटेंट को रैंक करता है, उदाहरण के लिए-

  • Reels की Ranking यूजर्स द्वारा किए गए पास्ट इंटरेक्शन और Likes के ऊपर आधारित होती हैं। यूजर्स किस Reels पर अधिक रिएक्ट करते हैं उस रील्स की रैंकिंग बढ़ती जाती हैं।
  • Story Rank कराने के लिए हिस्ट्री इंगेजमेंट हिस्ट्री के साथ इंस्टा अकाउंट के पसंदीदा Account को ध्यान में रख कर रैंक कराया जाता हैं। इंस्टाग्राम पर आप उनके Story देख सकते है जिन्हे Follow करते हैं।

इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – बेस्ट तरीका

  • Unique Category का चयन करें
  • Instagram को Professional Account में बदले
  • Instagram पर Bio और Description
  • Quality Content बनाए
  • Reels बनाए
  • Instagram पर Story बनाए
  • Trending Topic पर Content बनाए
  • Trending Music का Use करें
  • WhatsApp Status का Use करें
  • Facebook Story का यूज करें
  • Hashtag का इस्तेमाल करें
  • Related Account को Follow करें
  • Related Post पर Like और Comment करें
  • Collaboration Post का इस्तेमाल करें
  • Followers बढ़ाने वाला ऐप का यूज करें

हम ऊपर बताई गई लिस्ट के बारे में नीचे विस्तार से बात करेंगे और यह भी बात करेंगे कि आप ऊपर बताई गई सभी points को कैसे बेहतरीन तरीके से फॉलो कर सकते हैं ताकि आप जल्द ही इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स पा सकें।

यहां बताए पॉइंट्स को फॉलो करने से पहले अपने मोबाइल फोन को Open करें और Google Play Store पर जाकर Instaram Update करलें इसके बाद यहां बताए गए तरीके को अपनाएं।

1. इंस्टाग्राम पर Unique Category सिलेक्ट करें

इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स पाने के लिए categories का चयन करना महत्वपूर्ण है। अगर आप इंस्टाग्राम पर कोई कैटेगरी नहीं चुनते हैं तो इंस्टाग्राम एल्गोरिथम को यह समझने में दिक्कत हो सकती है कि आपकी पोस्ट किस तरह के लोगों को दिखानी है। एक बार जब आप कैटेगरी चुन लेते हैं, तो एल्गोरिदम आपकी पोस्ट को Related Users तक पहुंचाने में बहुत मदद करता है।

इससे आपके कैटैगरी में Intrest रखने वाले लोगों तक पोस्ट पहुंच सकता है और आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स पा सकते हैं। निचे कुछ Unique Category का सुझाव दिय गया है-

  • Accountan
  • Actor
  • Beauty
  • Cafe
  • Dating Service
  • Dance
  • Travel
  • DIY/Crafts
  • Fashion
  • Gaming
  • Music
  • Health
  • Fitness
  • Food
  • Motivation
  • Festivals
  • Reviews
  • Photography
  • Education

यहां बताए गए कैटेगरी पर इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं इसके अलावा यदि आप किसी अन्य कैटैटरी पर पेज क्रिएट करना चाहते है तो उस पर भी क्रिएट कर सकते हैं। आपके पास एक और अतिरिक्त विकल्प है Trending Topic Niche.

2. इंस्टाग्राम Account को Professional अकाउंट में Switch करें

इंस्टाग्राम ओपन करें और चेक करें कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Personal Account है अथवा Professional Account हैं। अगर पर्सन अकाउंट है तो पहले उसे प्रोफेशनल अकांउट में Switch करें।

पर्सनल अकाउंट जल्दी Grow नही हो पाते है और इसमें अधिक Analytical Tools भी नही होते है जिससे आपको अपने Visiter की जानकारी दें सके। जबकि Professional अकाउंट में स्विच करते हि यह टूल्स प्राप्त हो जाते है जिससे आप अपने फॉलोअर्स को समझ सकते है जैसे उम्र क्या है और अधिक Visit किस समय आते हैं इत्यादि!

3. इंस्टाग्राम के लिए Bio और Description का यूज करें

प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए Bio जरूरी होता है ये Section इंस्टाग्राम प्रोफाइल के Top में रहता है। आमतौर पर Bio में आपको अपने बारे में कुछ Words लिखना होता हैं।

Bio में आप अपने Personality या फिर Intrests को Represent कर सकते है इससे ऑडियंस को आपके साथ Connect होने में दिलचस्प होगी। आप चाहे तो बायो गूगल से Copy Paste कर सकते हैं। बस आपको गूगल के Search Box में Bio for Boys अथवा Bio for Girls लिखकर सर्च करना हैं।

रिजल्ट पेज पर कई वेबसाइट Show हो जाएगा, आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर कॉपी कर सकते हैं।

4. Quality Content बनाए

इंस्टाग्राम पर गॉथ के लिए कंटेंट क्वालिटी बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हर किसी को अपना कंटेंट हाई क्वालिटी में ही पोस्ट करना चाहिए।

कंकेंट की क्वालिटी कुछ बातों को ध्यान रखते हुए बढ़ा सकते हैं, जैसे अगर कोई Photo पोस्ट करना है तो उसे HD Quality में पोस्ट करें और Reels, Story के लिए भी अच्छी Quality होना चाहिए। यदि आप फालतू के फोटो, रील्स या स्टोरी पोस्ट करते है तो ऐसा करना आप छोड़ दें। रील्स अच्छे से Editng होने के बाद ही उसे Upload करें।

5. Reels Video बनाए

इंस्टाग्राम पर Reels बहुत ज्यादा चलता है और अगर सही तरीके से Reels बनाया जाए तो वो वायरल भी हो सकता हैं। रील्स बनाकर फॉलोअर्स पाने का तरीका आपके लिए बेस्ट तरीका साबित हो सकता हैं। निचे बताए गए कुछ Tips अपना कर Reels बेहतर बना सकते हैं।

  • टेक्स्ट: इसका Use आप रील्स के फ्रंट में शार्ट टेक्स्ट के रूप में कर सकते है इससे यूजर्स अधिक इंगीजेमेंट होते हैं। यदि टेक्स्ट का यूज कलर्ड और क्रिएटिव तरीके से करते है तो Reels Viral हो सकता हैं।
  • AR इफेक्ट: इसका इस्तेमाल दुनिया भर के इंस्टाग्राम क्रिएटर्स करते है आप भी कर सकते है यह Option आपको इंस्टाग्राम रील्स की गैलरी में मिल जाएगा।
  • फिल्टर: इंस्टाग्राम Reels के लिए आपको Filter का उपयोग करना चाहिए ये आपके रील्स को वायरल करने योग्य बना सकता हैं।
  • स्टीकर: कैप्शन ऐड करने के साथ GIFs और Sticker उपयोग करना चाहिए।
  • फ्रेम: फुल साइज फ्रेम का उपयोग करें।
  • ऑडियो: इंस्टाग्राम पर ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल करें।

6. इंस्टाग्राम स्टोरी बनाए

इंस्टाग्राम पर ऑरगेनिक तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको स्टोरी बनाना चाहिए। स्टोरी Create करने के लिए प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें उसके बाद फोटो या वीडियो Select करें फिर स्टीकर्स, टेक्सट और इफेक्ट्स द्वारा स्टोरी Edit करें।

एडिट कर लेने के बाद नीचे एरो के बटन पर क्लिक करते है तो Share करने का Option आ जाएगा उस पर क्लिक करके Story लगा सकते हैं।

7. Trending Topic पर कंटेंट क्रिएट करें

यदि आप अपने इंस्टाग्राम जल्द ग्रो करना चाहते है तो आपको Trending Topic के ऊपर अधिक काम करना चाहिए। Trending टॉपिक पता करने के लिए Google Trend, YouTube Trend, Twitter, Instagram और अन्य सोशल मीडिया Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब Social Media पर आप Active रहेंगे तो आपके लिए ट्रेंडिंग टॉपिक जानना आसान हो जाएगा और जब आपको अपने Niche से Related Trending Topic मिल जाए तो अपने Competitor से पहले Content बनालें।

8. ट्रेंडिंग म्यूजिक का यूज करें

आपको इंस्टाग्राम पर कई वायरल ऑडियो क्लिप मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल अपने Content में कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेंडिंग म्यूजिक का कंकेट में यूज कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग म्यूजिक कंकेंट वायरल होने में मदद करता हैं और अगर हो सके तो ऐसे Trending Music कंकेंट में लगाए जिस पर कम Reels बनाए गए हो। ऐसा करने से Reels Viral होने की संभावना बढ़ जाते हैं।

9. व्हाट्सएप स्टोरी का यूज करें

आप इंस्टाग्राम पर जो भी कंटेंट बनाएं उसे अपनी व्हाट्सएप स्टोरी में डालें ताकि आपकी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लोग व्हाट्सएप स्टोरी के जरिए आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकें। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस कंटेंट को व्हाट्सएप स्टोरी पर शेयर करना है।

10. फेसबुक स्टोरी का इस्तेमाल करें

फेसबुक पर लोगों के बहुत सारे Friends होते है यदि आपके भी फेसबुक पर फ्रेंड्स है तो उसे अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में Convert कर सकते हैं। तरीका आसान है जितने भी कंकेंट वीडियो या फोटो इंस्टाग्राम के लिए बनाते है उसे Facebook Story पर लगाना हैं।

11. हैशटैग का Use करें

यह एक महत्वपूर्ण Step है क्योंकि अगर सही तरीके से Hashtag यूज करते है तो इससे आप इंस्टाग्राम कंकेंट वायरल होने में काफी मदद पा सकते हैं। अपने कंकेंट में हमेशा ट्रेंडिंग हैशटैग यूज करें।

ट्रेंडिंग हैशटैश खोजने का कई तरीका है जिनमें से सबसे अच्छा तरीका इंस्टाग्राम ही हैं। इसके लिए अलग-अलग कंकेंट बनाए और Instagram Search Bar में Related Hashtag का नाम लिखें आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड हाइस्ट यूज किए गए हैशटैश मिल जाएगा।

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर Active और Popular Users के Account में जाकर देखे कि वो लोग किन Hashtag का इस्तेमाल कर रहे हैं, देखने के बाद आप भी उन Hashtag का Use कर सकते हैं।

गूगल द्वारा ट्रेंडिंग Hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल पर जाए और अपने रील्स या फोटो से रिलेटेड कीवर्ड लिखकर सर्च करें जिसके बाद कई सारे वेबसाइट मिल जाएंगे किसी एक Visit करें वहां कई Hashtag होगा, वहां से कुछ हैशटैग यूज कर सकते हैं।

12. इंस्टाग्राम पर Related अकाउंट को Follow करें

इंस्टाग्राम पर अपने Related Account फॉलो करें इससे आपको कई फायदे देखने को मिल सकते हैं जैसे-

  • आप किसी रिलेटेड अकाउंट फोलो करते है तो उस विषय से संबंधित नवीनतम जानकारी आपको प्राप्त होता रहेगा।
  • इससे आप अपने नॉलेज बढ़ा सकते है।
  • नये कंकेंट क्रिएट करने का Idea मिल सकता हैं।
  • यदि आपके किसी चीज का Business है तो अपने रिलेटेड अकाउंट के माध्यम से नए ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।
  • इस तरीके से आप नए दोस्त बना सकते है उनसे अपने क्षेत्र में नई चीजे सीख सकते हैं।

13. Related पोस्ट पर लाइक और कमेंट करें

आपको इसके भी कई फायदे हो सकते है जो कुछ इस प्रकार है-

  • आप अपने रिलेटेड पोस्ट पर लाइक और कमेंट करके उस क्रिएटर के साथ जुड़ सकते हैं।
  • यह आपको अपने रिलेटेड क्रिएटर्स के साथ संबंध बनाने में मदद करता है।
  • रिलेटेड पोस्ट पर लाइक और कमेंट करके अपनी रूचि दिखा सकते हैं।
  • यह तरीका आपके फॉलोअर्स बढ़ाने और नए फॉलोअर्स को आकर्षित करने के रूप में काम कर सकता हैं।

14. Collaboration Post डाले

आजके समय में यह तरीका काफी ज्यादा Popular हो गया हैं। Collaboration के जरिए आप अपने पोस्ट को दूसरे इंस्टाग्राम पेज पर डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपका पोस्ट Collabration पेज के दोनों फॉलोअर्स तक पहुंच जाता है जिससे उनके फॉलोअर्स आपके पेज पर जाकर आपको फॉलोअर्स कर सकता हैं।

यदि आपके फॉलोअर्स नही बढ़ रहे है तो यह तरीका अपना सकते है। Collabration Post डालने से आपके Followers जल्दी बढ़ सकते हैं। हालांकि आपको यह जानना जरूरी है कि Collaboration Post के मुख्य दो प्रकार होते है-

  • Barter Collaboration: इसमें दो या उससे अधिक यूजर्स एक दूसरे के पेज पर पोस्ट डालते है लेकिन कोई पैसा नही दिए जाते हैं।
  • Paid Collaboration: इस प्रकार के Collaboration के लिए उस क्रिएटर को पैसे दिए जाते हैं, उसके बाद ही Creator अपने पेज पर कंपनी के कोई Product या Service पोस्ट करते हैं।

15. Followers बढ़ाने वाला ऐप का Use करें

इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

1. GetInsta

यह एप्लीकेशन फ्री में Followers और Likes बढ़ाने का सुविधा प्रदान करता हैं इसके माध्यम आप बिलकुल मुफ्त में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पा सकते हैं। GetInsta द्वारा फॉलोअर्स पाने के लिए यहां कुछ सिक्के इकट्ठा करने होंगे। जिसके बाद उन सिक्के का इस्तेमाल Followers Increase करने के लिए कर सकते हैं। GetInsta ऐप पर सिक्के इकट्ठे करने का तरीका बिलकुल फ्री हैं।

2. Get Followers

Get Followers बिलकुल Free में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का मौका दे रहे है इसके इस्तेमाल से आप Unlimeted Followers बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा अपने Photo पर Like और Comment भी बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसका Use करने के लिए सिक्के इकट्ठे करने होंगे इसके बाद ही फॉलोअर्स बढ़ाने का Option यूज कर सकते हैं।

Coins Collect करने के लिए Daily Tasks पूरा कर सकते है। Get Followers App के खास बात यह है कि आप यहां अपनी Photo भी Editing कर सकते हैं।

3. Get Real

इसके इस्तेमाल से कम समय में अधिक ऑर्गेनिक फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। Get Real पर 40 से अधिक Category के Hashtag भी उपलब्ध है जिसके इस्तेमाल करके Post को आकर्षक बना सकते हैं। हैशटैग का इस्तेमाल सही तरह से करते है तो आपके पोस्ट वायरल भी हो सकता हैं।

अगर आप अलग-अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इस पर एक नया पोस्ट पब्लिश हुआ है, उस आर्टिकल का लिंक नीचे मिलेगा, आप उसे पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? के बारे में पूरी जानकारी प्रस्तुत की है उमीद है इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम पर जल्द ही 10K फॉलोअर्स पाने में सफल होंगे। अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यदि आप यहां बताए गए सभी चरणों को स्मार्ट तरीके से पालन करते हैं, तो आप एक से दो महीने के भीतर 10k फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों अगर कोई आपके पोस्ट पर कमेंट करता है तो उसका रिप्लाई जरूर करें, इससे आपके और आपके फॉलोअर्स के बीच एक रिश्ता बनता है।

FAQ – Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर 10K जल्द फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

Trending Topic पर कंकेंट बनाकर, Hashtage Use करें और Advertisement इत्यादि का उपयोग करके जल्द Followers बढ़ा सकते हैं।

क्या इंस्टाग्राम पर 10k Followers पाना मुश्किल है?

यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं

अगर मेरे 10k फॉलोअर्स है तो क्या मुझे इंस्टाग्राम भुगतान करेगा?

नहीं, 10k फॉलोअर्स होने पर सीधे तौर पर इंस्टाग्राम भुगतान नहीं करेगा लेकिन 10k Followers होने के बाद उस अकाउंट से कमाई के कई अवसर मिलते हैं जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर पोस्ट, इत्यादि।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं एक Professional Blogger हूँ, मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है और इसे मैंने अपना जुनून बना लिया है! विश्वास है कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment