Threads App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

इंस्ट्राग्रम ने एक Instagram Threads नाम से ऐप लॉच किया गया है और यह एप्लीकेशन इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बाफी फायदेमंद साबित होगा, लेकिन इस एप के फायदे उठाने से पहले आपको इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए,

थ्रेड्स ऐप को इंस्ट्राग्राम द्वारा लॉच कर दिया गया हैं कंपनी ने इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही आसान और सरल रखा हैं अब इंस्टाग्राम यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना एक New अकाउंट बनाए।

आप जिस अकाउंट से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं उसी आईडी और पासवर्ड से आप थ्रेड्स ऐप में लॉगइन कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको यह ऐप डाउनलोड करना होगा, तो चलिए बिना देर किए जानते है कि कैसे आप इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप डाउनल कर सकते है और इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram Threads App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
NameThreads
TaglineThreads, an Instagram
Size71 MB
Rating4.3
Download1Cr+
Launch5 July 2023
CategoryTechnology
Download LinkClick here

Threads App क्या है

आप सभी लोग सोशल मीडिया ट्विटर का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, थ्रेड्स भी ट्विटर की तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे इंस्ट्राग्रा ने लॉन्च किया है। यह एप्लिकेशन Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे है।

वैसे तो थ्रेड्स ऐप भी ट्विटर के तरह ही एक एप्लीकेशन है, लेकिन इसमें ट्विटर से भी बेहतर फीचर्स यूजर्स को दिए गए हैं। थ्रेड्स ऐप लॉन्च होने के 4 घंटे के अंदर ही 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया था। अब तक बाजार में ट्विटर ऐप जैसा कोई ऐप नहीं था लेकिन अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स ऐप बाजार में आ गया है और इसकी डाउनलोडिंग स्पीड देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्विटर का भविष्य खत्म हो सकता है, खैर देखते हैं थ्रेड्स ऐप कितना लोकप्रिय हो पाता है।

अगर कहा जाए कि थ्रेड्स इंस्टाग्राम द्वारा डिजाइन किया गया एक माइक्रोब्लॉगिंग ऐप है तो ये सही रहेगा। अगर कोई यूजर इसे शुरू करना चाहता है तो उसके लिए उसे सबसे पहले एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना होगा। थ्रेड्स ऐप में, उपयोगकर्ता टेक्स्ट अपडेट साझा कर सकते हैं और सार्वजनिक चर्चाओं में भाग ले सकते हैं। थ्रेड में आप 500 अक्षरों तक लंबी पोस्ट कर सकते है और इसमें लिंक, पांच मिनट तक का वीडियो और फ़ोटो शामिल हो सकते हैं।

Thread App कैसे डाउनलोड करे

इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के दो मुख्य तरीके हैं, पहला तरीका आप इसे Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा आप इसे Instagram से डाउनलोड कर सकते हैं, पहले जानेंगे कि Play Store से कैसे डाउनलोड किया जाता है-

प्ले स्टोर से डाउनलोड करे

  • अगर आप एक एंड्राइड यूजर्स है तो Play Store से डाउनलोड कर सकते है और IOS यूजर्स Apps Store से डाउनलोड कर सकते है।
  • सबसे पहले अपने डिवाइस के जरिए प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाए,
  • सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद सर्च बार में Threads App लिख करके सर्च करें।
  • ध्यान रहे कि आपको रिजल्ट में थ्रेड्स ऐप से मिलता जुलता ऐप दिख सकते है लेकिन आपको Threads, an Ingtagram करके ऐप दिखेगा, उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Instagram से डाउनलोड करे

  • अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना हैं।
  • उसके बाद Profile आइकन पर क्लिक करें।
  • आगे आपको ऊपर दायी तरफ थ्री डॉट देखने को मिल जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • निचे आपके Threads करके एक New ऑप्शन मिलेगा
  • अगर उस पर टैप करते है तो वो आपको दो सेकंट में प्ले स्टोर पर डायेक्ट कर देगा।
  • वहां पर Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Threads App पर अकाउंट कैसे बनाए

  • अकाउंट बनाने के लिए Threds App डाउनलोड करे और Open पर क्लिक करें।
  • जैसे ही ओपन करते है तो Log in with Instagram करके एक बॉक्स पर आपको क्लिक करना हैं।
    इसके निचे Switch accounts करके एक ऑप्शन भी होगा, अगर आप इंस्ट्राग्राम अकाउंट से ही लॉगइन करना चाहते है तो आपको उस बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब Profile में आपके Name, Bio, Link का Option देखने को मिलेगा, यदि आप यही Bio threads पर भी देना चाहते है जो इंस्टाग्राम पर है तो Import from Instagram पर क्लिक करें।
  • आपके नाम, बायो, लिंक Import हो जाएगा, Continue पर क्लिक कीजिए।
  • अगर आप Profile को Publish करना चाहते है Publish पर क्लिक करें और वही Private रखना चाहते है तो उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप जितने भी लोगों को इंस्ट्राग्राम पर Follow किए होंगे उन सभी का लिस्ट आपको दिखाया जाएगा, बस आपको Follow all पर click करना हैं।
  • नेक्स्ट Join Threads पर क्लिक कीजिए, आप थ्रेड्स के हॉम पेज पर आ जाएंगे।

थ्रेड्स ऐप के फीचर्स

  • इंस्टाग्राम का ही एक्सटेंडे़ वर्जन थ्रेड्स ऐप हैं और टेक्स्ट आधारित ऐप भी। Instagram पर आप केवल फोटो और वीडियो ही पोस्ट कर सकते है लेकिन थ्रेड्स पर फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और उसके साथ लिंक भी डाल सकते हैं।
  • थ्रेड्स ऐप पर एक साथ 10 फोटो और पांच मिनट तक की वीडियो शेयर किए जा सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर अगर आप किसी को ब्लॉक करते है तो वो थ्रेड्स पर भी ब्लॉक हो जाएगा।
  • जब आप थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करके ओपन करते है तो यह ऑटोमैटिकली ही आपकी इंस्टा अकाउंट से जानकारी उठा कर थ्रेड्स पर शेयर करता हैं
  • आप अगर इंस्टा पर अपना अकाउंट प्राइवेट रखे हुए है लेकिन थ्रेड्स पर पब्लिक करना चाहते है तो इससे कोई फर्क नही होगा।

यह भी पढ़े-

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी थ्रेड्स ऐप के बारे में जानकारी मिल सके और वे भी आपके साथ थ्रेड्स ऐप पर जुड़ सकें।

Instagram Threads App क्या है?

यह Twiter के जैसे ही यह एप्लीकेशन हैं जिस पर Photo, Videos और 500 Words तक का Text पोस्ट कर सकते हैं।

Threads ऐप का मालिक कौन है?

मार्क जुकरबर्ग इंस्ट्राग्राम का मालिक है और Threads App भी उनके द्वारा ही डेवलप किया गया है।

क्या थ्रेड्स को इंस्टाग्राम अकाउंट की आवश्यकता होती है?

हां, अगर आप थ्रेड्स ऐप यूज करना चाहते है तो इंस्टाग्राम पर पहले से अकाउंट होना चाहिए।

थ्रेड्स ऐप किसके लिए है?

यह सभी सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हैं जो कंकेंट क्रिएटर है उनके के लिए एक बेहतर ऐप हैं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं एक Professional Blogger हूँ, मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है और इसे मैंने अपना जुनून बना लिया है! विश्वास है कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment