एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए आवश्यक कदम – Cricketer Kaise Bane

क्रिकेट एक आउटडोर गेम है जिसमें दो टीमों के बीच बल्ले और गेंद द्वारा खेला जाता है एक टीम बल्लेबाजी करती है और दूसरी टीम गेंदबाजी यह गेम सबसे अधिक भारत, पाकिस्तान, ऑस्टेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड आदि देशों में लोकप्रिय हैं। आज हम आपको Cricketer Kaise Bane इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार देने जा रहे हैं।

क्रिकेट में सफलता पाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत मेहनत और लगन की जरूरत होती है, अगर आपमें ये गुण हैं तो आप एक सफल क्रिकेटर जरूर बन सकते हैं, लेकिन क्रिकेटर बनने के लिए सही रास्ते पर चलना भी बहुत जरूरी है। कई लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर एक अलग तरह का टैलेंट होता है, वो बिना कोच के अच्छी बैटिंग और बॉलिंग करते हैं, लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए सिर्फ इतना ही जरूरी नहीं है।

विराट कोहली एक सफल क्रिकेटर हैं और उनके अंदर भी इस तरह का टैलेंट था, अगर उन्हें समय पर सही रास्ता नहीं दिखाया जाता तो हम सभी को विराट कोहली जैसा क्रिकेटर नहीं मिलता, आज हम आपको विराट कोहली के सफलता की कहानी के बारे में जानकारी देंगे, ताकि आपको उनकी जिंदगी से कुछ सीखने को मिले।

Table of Content Show

भारतीय क्रिकेटर कैसे बने – How to Become a Cricketer in Hindi

जिस तरह परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई करनी पड़ती है उसी तरह क्रिकेट में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं और आप कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप पहले क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द क्रिकेट खेलना शुरू कर देना चाहिए यथासंभव। इसके अलावा क्रिकेट अकादमी भी ज्वाइन करना होगा यहां आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।

कम उम्र से ही आप क्रिकेटर बनने के लिए जितनी अच्छी तरह से तैयारी करेंगे, उतनी ही ज्यादा संभावना है कि आप बहुत जल्द क्रिकेट में सफल हो पाएंगे। आइए अब बिना समय बर्बाद किए क्रिकेटर बनने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

सही उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करें

क्रिकेटर बनने के लिए आपको सही उम्र का चुनाव करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप क्रिकेट क्षेत्र में जाना चाहते हैं आप तो खेलने में बहुत अच्छे हैं लेकिन अगर आप सही उम्र के नहीं हैं तो यह बहुत मुश्किल काम हो जाता है।

उम्र की बात करें तो सबसे अच्छी उम्र 6 से 10 साल के बीच होती है। यदि आपका बेटा या कोई अन्य सदस्य क्रिकेट में जाना चाहता है और उसकी उम्र अभी कम है यानी बताई गई उम्र के भीतर है, तो आप एक अच्छी क्रिकेट अकादमी में शामिल करवा सकते हैं।

अभ्यास करते रहे

अभ्यास एक ऐसा शक्तिशाली हथियार है जो आपको क्रिकेट में महान बना देगा, इसे रोजाना करते रहना बहुत जरूरी है। अभ्यास की अवधि बतायें तो कम से कम 4 से 6 घंटे अवश्य करना चाहिये।

ज्यादातर लोग 3 से 6 बचे मैच खेलना पसंद करते हैं लेकिन आप अपने समय के अनुसार मैचों के अभ्यास का समय निर्धारित कर सकते हैं और ऐसा बिल्कुल भी न करें कि एक दिन अभ्यास में गया और दो दिन नहीं गया। आपको हर दिन अभ्यास करते रहना होगा।

एक अच्छा Coach का चुनाव करें

आज तक जितने भी क्रिकेटर इस क्षेत्र में सफल हुए हैं उनके पीछे एक अच्छे शिक्षक और अच्छे प्रशिक्षण के कारण हुए हैं, कोच आपको सही रास्ते पर ले जाएगा, लेकिन आपको ऐसे कोच के संपर्क में रहना होगा जिसके पास अच्छा अनुभव हो क्रिकेट के बारे में, ताकि ये आपको क्रिकेट से जुड़ी पूरी जानकारी दे सके।

आप अपने क्षेत्र की किसी भी अच्छी अकादमी में शामिल हो सकते हैं या किसी अच्छी अकादमी से प्रशिक्षण के लिए दूसरे शहर में भी जा सकते हैं। आपको यह मानना होगा कि किसी भी कौशल को सीखने के लिए एक अच्छे शिक्षक की आवश्यकता होती है, इसलिए जल्द से जल्द क्रिकेट कोचिंग ज्वाइन करें।

खुद के फिटनेस पर ध्यान दे

फिटनेस का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके शरीर में फुर्ती की कमी है तो आप अपना ध्यान अपने लक्ष्य की ओर मोड़ सकते हैं इसलिए फिटनेस जरूरी है। फिट रहने के लिए आप रोज सुबह व्यायाम कर सकते हैं या जिम क्लब भी ज्वाइन कर सकते हैं।

खेलते वक्त धैर्य जरूरी है

खेलते समय धैर्य रखना महत्वपूर्ण हैं कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थित उत्पन हो जाता है कि ऐसा लगने लगता है कि खेलना अब हमारे बस बात नही हैं अगर कभी क्रिकेट में सिलेक्शन ना हो पाए तो ज्यादा टेंशन ना लें और जिस तरह क्रिकेट कंटिन्यू रखे हुए थे बिलकुल उसी तरह ही रहने दें अगर एक बार सिलेक्शन नही मिला तो अगले सिलेक्शन तक धैर्य रखें।

अपने परिवार का स्पोर्ट लेने का प्यार करें

आपको अपने परिवार का भी सहयोग लेने का प्रयास करना चाहिए। कई लोग ऐसे होते हैं जिनके घरों में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है जिससे उनके परिवार के सदस्यों का सहयोग नहीं मिल पाता है। अगर आपके सामने भी ऐसी स्थिति हो रही है तो आपको ऐसे लोगों को ढूंढना होगा जो क्रिकेट को स्पॉन्सर करते हों, इसका जिक्र हम आगे करेंगे।

Professinal Team से जुड़े

किसी प्रोफेशन टीम से जुड़कर आपको कई फायदे मिल सकते हैं। फायदे से मेरा मतलब है कि जब आप किसी प्रोफेशनल टीम से जुड़ेंगे तो आपको उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जैसे बॉलिंग कैसे की जाती है, बैटिंग और फील्डिंग कैसे की जाती है। आप जो क्रिकेटर बनने के लिए सीख रहे है उन्हें अधिक बढ़ोत्तरी के लिए प्रोफेशन के सम्पर्क में रहना बेहतर रहेगा।

क्रिकेट के नियम सभी याद रखे

अगर आप क्रिकेट के नियमों को नहीं जानते हैं तो यह बाद में आपके लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर सकता है, इसलिए आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि क्रिकेट के नियम क्या हैं। आप चाहे तो इन्टरनेट पर सर्च करके जानकारी प्राप्त कर सकते है या आप हमें भी बता सकते है हम इस पर अलग से लेख प्रकाशित करेंगे।

टूर्नामेंट खेल

टूर्नामेंट आपको आपकी मंजिल तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अगर आप टूर्नामेंट खेलते हैं तो आपको अपनी गलतियों का पता चलेगा, जिसे सुधार कर आप आगे बढ़ सकते हैं, टूर्नामेंट में खेलने जरूर जाएं।

टूर्नामेंट खेलने के लिए आपके सामने कई तरीके उपलब्ध हैं जैसे टीम का चयन करके और टूर्नामेंट का चयन करके, आप टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।

क्रिकेटर विराट कोहली

विराट होहली का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था जब विराट 3 वर्ष के थे तबसे क्रिकेट खेलता थे। विराट की मां बताती है कि विराट अपने पापा को अपने साथ क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा जिल्द किया करता हैं जब कभी उनके पापा विराट के साथ खेलने नही जाते थे तब वो पूरे दिन अपनी कॉलोनी के लड़के के साथ क्रिकेट खेलता रहता है। विराट की अच्छी बल्लेबाजी को देखकर परोसी ने उनके पिता से क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवाने के लिए कहां और विराट को एकेडमी जोइन कर दिया गया।

2001 में जब विराट का चयन Delhi U-14 में नहीं हुआ तो उन्हें लगा कि वह काफी बुरा लगा लेकिन अगले ही साल उनका चयन हो गया। इसके बाद विराट ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और कई मैच खेले।

विराट के पिता विराट को भारत के लिए बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे। 2001 में जब विराट के पिता की मृत्यु हुई तो उस दिन विराट बल्लेबाजी के लिए गए हुए थे, विराट अपने दिल पर पत्थर रखकर बल्लेबाजी के लिए गए और 90 रनों की पारी खेली और घर आकर अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। यह कहानी आपको प्रेरित कर सकती है।

क्रिकेटर बनने की योग्यता

क्रिकेटर बनने के लिए किसी भी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको यह बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि अगर क्रिकेट क्षेत्र में चले गए तो पढ़ाई का कोई महत्व नहीं है। क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई भी करेंगे तो करियर के लिए अच्छा रहेगा। इसके साथ पढ़ाई एक मार्गदर्शक के रूप में आपकी मदद करेगी, लेकिन क्रिकेटर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आप लगातार मेहनत करते रहें।

पैसे की कमी में स्पॉन्सर खोजें

ऐसे बहुत से लोग होते है जो क्रिकेट खेलने में अच्छा प्रदर्शन करते हैं परंतु उनके आर्थिक समास्यों के कारण अपने टाइलेंड को दुनिया के सामने नही ला पाते है और क्रिकेट खेलना बंद कर देते हैं। यदि आप मैच अच्छा खेलते है और पैसे की कमी हो रही है तो अपने लिए स्पोंसर ढूंढ सकते हैं आपको अपने शहर में भी स्पोंसर मिल जाएगा।

क्रिकेटर बनने की लास्ट एज

अगर बच्चे की बात करें तो छह से आठ साल के बीच की उम्र हो तो बहुत अच्छी मानी जाती है और अगर 18 साल से कम हो तो क्रिकेट में करियर बनाने का अच्छा मौका है। एक बात निश्चित है, आप जितना कम उम्र से क्रिकेट को करियर के रूप में देखेंगे उतना ही जल्द सफलता होने की उमीद हो जाती हैं।

अगर आखिरी उम्र की बात करें तो क्रिकेट में जाने की कोई आखिरी उम्र नहीं होती आप कभी भी जा सकते हैं। अगर आपकी उम्र 23 साल है तो आपके पास अभी भी समय है, अगर ज्यादा है तो आप जा सकते हैं लेकिन 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

एक Cricketer बनने में कितना खर्चा आता है?

क्रिकेटर बनने में कितना खर्च होता है इसकी एक सटीक जानकारी देना बहुत ही कठीन है क्योकि यह पूरी तरह से एकेडमी के ऊपर निर्भर करता हैं। अगर आप अच्छे Academy Join करना चाहते है तो पैसे भी अधिक लग सकता हैं। कहा जाए तो 3000 से 200000 तक भी लग सकता हैं। इन खर्चों के अलावा क्रिकेट में लगने वाली आवश्यक समाग्री जैसे बैट, बॉल और ग्लव्स आदि चीजों की जरूरत होती हैं इसलिए इसमें भी अच्छे खासे पैसे खर्च करना होगा।

भारत में टॉप 10 क्रिकेट एकेडमी

AcademyLocationFeesContact
Karnataka Institute of CricketBangalore (कर्नाटक)₹30,000
₹95,000
+91 9008675618
Jaipur Cricket AcademyJaipur (राजस्थान)NA+91 8141665555
Sehwag Cricket AcademyJhajjar (हरियाणा)₹32,000011-46099860
 9873633893 
National Cricket AcademyBangalore (कर्नाटक)NA097058 90394
080-22869970
National School of CricketDehradun (उत्तराखण्ड) ₹1,20,000097058 90394 
080-22869970
L.B. Shastri Cricket AcademyDelhi (भारत)₹5,000 9599908488
9896401234
Madan Lal Cricket AcademyDelhi (भारत)₹25,0091-9315 215 866
Sonnet Cricket ClubDelhi (भारत)₹35009810139642
Vengsarkar Cricket Academy (VCA)Mumbai (महाराष्ट्र)₹7,000097698 17803
VB Cricket AcademyChennai (तमिलनाडु)NA(91) 98405 63363

क्रिकेटर बनने के महत्वपूर्ण टिप्स

  • क्रिकेट में सफल होने के लिए बचपन से मैच की प्रैक्टिस करना चाहिए क्योकि इससे आगे चलकर आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
  • अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दें क्योकि यदि आप फिट नही रहे और शरीर मोटा हो गया तो आप दौड़ नही पाएंगे जो एक सफल क्रिकेटर के निशानी नही हैं।
  • क्रिकेट हो या कोई और फील्ड, सबसे पहले आपको अपने अंदर के टैलेंट को पहचानना होगा। अगर क्रिकेट की बात करें तो आपको अपने टैलेंट के बारे में पता लगाना होगा, जैसे कि आपको बॉलिंग पसंद है या बैटिंग, फील्डिंग।
  • कामयाम क्रिकेटर बनने के लिए परिश्रम एंव अभ्यास करना होता हैं।
  • एक अच्छे कोच का चयन भी महत्वपूर्ण होता हैं।
  • टीवी पर मैच देखें और अपने अंदर की कमी को दूर करने की कोशिश करें जैसे कि आईपीएल का मैच हो गया।

18 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बने?

आप चाहे 18 के हों या 28 के, क्रिकेटर बनने के एक ही रास्ते होते हैं, लेकिन अठारह साल की उम्र में आपके पास बेहतर मौका है।

Cricket Acadmy में एडमिशन कैसे ले सकते है?

किसी भी अकादमी में प्रवेश के लिए उनके नियमों और शर्तों का पालन करना पड़ता है, इसके अलावा कुछ अकादमियां प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी लेती हैं।

क्रिकेटर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

खेल खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी की उम्र 15 वर्ष होना अनिवार्य हो गया है।

Conclusion

आज हमने Cricketer Kaise Bane से Releted कई जानकारीयां दी है यदि आपको यह जानकारी से कुछ सीखने को मिला हो तो article शेयर जरूर करे। यदि लेख में कोई जानकारी छूट गई हो तो उसके लिए हमें खेद है, लेकिन आप हमें बता सकते हैं कि और क्या जानकारी होनी चाहिए, इसके अलावा यदि आप लेख में किसी प्रकार का सुधार चाहते हैं, तो भी आप हमें बता सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं एक Professional Blogger हूँ, मुझे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखना पसंद है और इसे मैंने अपना जुनून बना लिया है! विश्वास है कि आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment